29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां हुई अनोखी शादी, 3.5 फीट के दुल्हे ने 3 फीट की दुल्हन के साथ लिए सात फेरे

कुछ इसी तरह जिसे लोग देखकर आज के समय में बोल देते हैं कि कैसे शादी होगी उसके भी हाथ पीले हो गए

2 min read
Google source verification
unique marriage

बलिया. कहा गया है जोड़िया ऊपर से बनकर आती हैं। कुछ इसी तरह जिसे लोग देखकर आज के समय में बोल देते हैं कि कैसे शादी होगी उसके भी हाथ पीले हो गए।

unique marriage

यूपी के बलिया में शुक्रवार को मंदिर में हो रही शादी में एक खास जोड़ी देखने को मिली जिसमें दूल्हा 3.5 फीट और दुल्हन मात्र 3 फीट की थी। गड़वार के प्रज्ञानंद ने नगरा थाना अंतर्गत गोसाईचट्टी बलुआ की नेहा से तिलेश्वरनाथ मंदिर में शादी रचाया।

unique marriage

दूल्हे और दुल्हन ने शादी के फेरे लिए और साथ सातों जन्म तक साथ निभाने का वचन लिया। इस जोड़ी को देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।

unique marriage

हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों का विवाह संपन्न हुआ। दूल्हे की मां शकुंतला तिवारी ने बताया कि दोनों की शादी छह माह पूर्व एक रिश्तेदार ने तय कराई थी।

unique marriage

विवाह में वर-कन्या पक्ष के लोग आशीर्वाद एवं सेल्फी लेते हुए देखे गए। क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बना रहा। हर किसी के मुहं से यही निकल रही था कि आखिर रब ने जोड़ी बना ही दी।