
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलिया. योगी सरकार के मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी का बयान यूपी के आम उत्पादकों और किसानों का अपमान है। वह अपना बयान वापस लें और किसानों से माफी मांगें। साथ ही तंज कसते हुए कहा कि आम के सीजन में वह इटली न जाया करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यूपी का आम भेंट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी के किसान मेहनत से आम की उपज और मार्केटिंग कर रहे हैं। राहुल गांधी उसे प्रभावित न करें। पिछले विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता ने कांग्रेस को हराया था, उसका गुस्सा वह आम पर क्यों निकाल रहे हैं?
बलिया पहुंचे योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को षड्यंत्रकारी बताते हुए आरोप लगाया कि वह कभी भी किसानों के आंदोलन का समर्थन नहीं करते, लेकिन सीएए जैसे देश विरोधी आंदोलनों का समर्थन जरूर करते हैं।
यह भी पढ़ें : भाजपा और बसपा में टिकट वितरण का फार्मूला तय
Published on:
28 Jul 2021 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
