
शातिर चोर अशोक
बलिया जिले की कोतवाली थाना की पुलिस ने शातिर एक चोर को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर इस चोर के पास से 12 लख रुपए की चोरी के समाज के साथ-साथ चोरी के 8300 नगद रुपए भी बरामद हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी चोरी की घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता था। पुलिस के खुलासे में सामने आया कि यह चोरी की घटना को बंद पड़े घरों की रेकी करके ताला तोड़कर चोरी करता था।
बलिया कोतवाली थाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना से पर अशोक गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता ग्राम बेतवा थाना कोतवाली जिला बलिया को गिरफ्तार किया। इसके पास से 12 लख रुपए की चोरी के समाज के साथ-साथ चोरी के 8300 नगद रुपए भी बरामद हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी चोरी की घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता था। पुलिस के खुलासे में सामने आया कि यह चोरी की घटना को बंद पड़े घरों की रेकी करके ताला तोड़कर चोरी करता था। पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि यह चोरी की समान को बेचने की फिराक में शहर में आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके रेलवे ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अशोक ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और इसके ऊपर पहले से कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब यह सब समान चोरी का है जिसको मैने अलग अलग समय में अलग अलग स्थानों से चुराया है । मैने दिनांक 16.09.2023 की रात्रि में मुहल्ला बहादुरपुर थाना कोतवाली बलिया के ओमप्रकाश सिन्हा के घर, दिनांक 13.08.2023 को ग्राम राजपूत नेवरी में, दिनांक 25.07.2023 को सतनी सराय नई बस्ती में, दिनांक 13.05.2023 को कदम चौराहा के पास मठिया की गली में व दिनांक 27.06.2023 को आनन्द नगर से चोरी किया हूँ । जिसमें से कुछ समान मैने बेच कर उनसे मिला पैसा खर्च कर दिया हूँ ।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 507/23 धारा 457/380 भा0द0वि0 व धारा बढ़ौत्तरी 411 भा0द0वि थाना कोतवाली बलिया ।
2. मु0अ0सं0 397/23 धारा 380 भा0द0वि0 व धारा बढ़ौत्तरी 411 भा0द0वि थाना कोतवाली बलिया ।
3. मु0अ0सं0 360/23 धारा 457/380 भा0द0वि0 व धारा बढ़ौत्तरी 411 भा0द0वि थाना कोतवाली बलिया ।
4. मु0अ0सं0 269/23 धारा 380 भा0द0वि0 व धारा बढ़ौत्तरी 411 भा0द0वि थाना कोतवाली बलिया ।
5. मु0अ0सं0 457/23 धारा 380 भा0द0वि0 व धारा बढ़ौत्तरी 411 भा0द0वि थाना कोतवाली बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अशोक गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ग्राम बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र 30 वर्ष
अभियुक्त अशोक गुप्ता का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-200/2013 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0-384/2010 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0-388/2010 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
4. मु0अ0सं0-397/2010 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
5. मु0अ0सं0-404/2010 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
6. मु0अ0सं0-468/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
7. मु0अ0सं0-510/2010 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
8. मु0अ0सं0-510/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
9. मु0अ0सं0-544/2010 धारा 380, 457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
10. मु0अ0सं0-603/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
11. मु0अ0सं0-698/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
12. मु0अ0सं0-266/2013 धारा 380,411,457 भादवि थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
13. मु0अ0सं0-19/2003 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
14. मु0अ0सं0-266/2004 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
15. मु0अ0सं0-293/2004 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
16. मु0अ0सं0-410/2003 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
बरामदगी विवरण-
1. 261.430 ग्राम आभूषण पीली धातु एवं सफेद धातु (कुल कीमती लगभग 15 लाख रू0)
2. 02 अदद लोहे का रम्मा
3. 01 अदद काला बैग
4. 02 अदद चांदी का सिक्का
5. 8300 रु0 नगद बरामद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री ज्ञानचन्द्र शुक्ल थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. का0 हरिओम जायसवाल थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. का0 विकास कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
4. का0 त्रिपुरारी थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
Published on:
21 Sept 2023 09:49 am

बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
