scriptजिले में 23 दिनों में मिले 12 कोरोना मरीज, 10 एक्टिव केस | 12 corona patients found in the district in 23 days, 10 active cases | Patrika News
बालोद

जिले में 23 दिनों में मिले 12 कोरोना मरीज, 10 एक्टिव केस

बालोद जिले में कोरोना संक्रमण फिर बढऩे लगा है। 23 दिनों में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, अभी 10 एक्टिव मरीज हैं। 3 मरीज शहर के न्यू कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। लगातार आंकड़े बढऩे पर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने हर मरीज और उनके परिजनों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है।

बालोदJun 23, 2022 / 11:17 pm

Chandra Kishor Deshmukh

जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: जिला अस्पताल में फिर मास्क अनिवार्य

जिला अस्पताल में बिना मास्क के नहीं दिया जा रहा प्रवेश।

बालोद. जिले में कोरोना संक्रमण फिर बढऩे लगा है। 23 दिनों में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, अभी 10 एक्टिव मरीज हैं। 3 मरीज शहर के न्यू कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। लगातार आंकड़े बढऩे पर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने हर मरीज और उनके परिजनों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क अस्पताल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गुरुवार को अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एसएस देवदास ने आदेश जारी किया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार न्यू कोविड अस्पताल में 45 बिस्तर पहले से तैयार हैं। सफाई व्यवस्था और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की समय-समय पर जांच की जा रही है। 3 संक्रमित मरीजों का उपचार जारी है। दो डॉक्टर सहित 13 स्टाफ तैनात किया गया है।
जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने दिशा-निर्देश नहीं
अस्पताल प्रबंधन की माने तो अस्पताल के सभी स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। अस्पताल में प्रवेश करने वालों को भी मास्क लगाना अनिवार्य है। वर्तमान में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। संख्या कम होने के कारण न्यू कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इसलिए जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील करने का इरादा नहीं है। उच्च अधिकारियों का भी अभी दिशानिर्देश नहीं आया है। मरीजों की संख्या बढ़ी तो यू कोविड अस्पताल के सभी बिस्तर फुल हो जाएगा। तब उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
सावधानी बरतनी जरूरी
जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. एसएस देवदास ने कहा कि सभी स्टाफ की बैठक लेकर अस्पताल में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। कोरोना संक्रमण बढ़ते क्रम में हैं। ऐसे में सावधानी बरतनी होगी।
जिले में 29375 लोग हुए कोरोना के शिकार
वर्ष 2020 के मई से जिले में कोरोना संक्रमित सामने आने लगे। 2020 से अब तक जिले में 29,375 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमे से 28891 मरीजों ने कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वास्थ्य हो चुके हैं। कोरोना से जंग लड़ते हुए अब तक 474 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
इस साल के आंकड़े
जनवरी के 15 दिनों में- 1226 मरीज
फरवरी – 422 मरीज
मार्च – 15 मरीज
अप्रैल – 2 मरीज
मई – 00
जून में – 12 मरीज

Home / Balod / जिले में 23 दिनों में मिले 12 कोरोना मरीज, 10 एक्टिव केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो