
net banking fraud नेट बैंकिंग से धोखाधड़ी पर राजहरा पुलिस ने धारा 406 व 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रार्थी वार्ड-5 चिखलाकसा नगर पंचायत निवासी राजेश कुमार पटेल के एचडीएफसी बैंक खाते से 7.79 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थी के अनुसार बैंक की राजहरा शाखा का कर्मचारी एवं मकान नंबर 195, पटेल पारा स्टेशन मरोदा, वार्ड-62 भिलाई जिला दुर्ग निवासी अनिरूद्ध भारती ने यह राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली है।
उन्होंने लिखित शिकायत में बताया कि उनके पिता चिंताराम पटेल शिक्षा विभाग बालोद से 27 सितंबर 2023 को सेवानिवृत्त हुए हैं। पिता ने शासन से मिली राशि में से दस लाख रुपए अपने भारतीय स्टेट बैंक शाखा दल्लीराजहरा के खाते से चेक के माध्यम से उन्हें 10 जनवरी 2024 को दी। एचडीएफसी बैंक राजहरा में 15 जनवरी 2024 को नया खाता खुलवा कर चेक उसमें जमा किया था।
एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी अनिरूद्ध भारती ने 2,09,000 रुपए का एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी तैयार की। 4 वर्ष तक 2-2 लाख रुपए जमा करने का प्रावधान था। शेष रकम 7,91,000 रुपए खाते में थी। उसी तिथि को 7,50,000 रुपए को तीन किश्त 2-2 लाख का तीन एफडी की थी। प्रथम एफडी एक वर्ष, दूसरी एफडी दो वर्ष, तीसरी एफडी तीन वर्ष की थी। चौथी एफडी 1,50,000 रुपए चार वर्ष करवाई थी। शेष रकम 41,000 रुपए खाते में थे।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी अनिरूद्ध भारती ने उन्हें कोई पावती नहीं दी। मुझे नेट बैंकिंग के लिए आईडी पासवर्ड दिया था, जो याद नहीं है। एक फरवरी को कर्मचारी उनके घर आया और ई-मेल आईडी का पासवर्ड बदलकर नया पासवर्ड राजेश 24ञ्च दिया था।
15 मार्च को बैंक का एक अन्य कर्मचारी लोकनाथ पटेल घर आया और बताया कि पॉलिसी का टार्गेट पूरा नहीं हो रहा है। मेरी नौकरी का सवाल है। 1,50,000 रुपए की एफडी तोड़कर 52,000 रुपए की नई पॉलिसी करा लो। कुछ दिन बाद 52,000 रुपए की पॉलिसी बंद कर 1,50,000 रुपए वाली फिक्स डिपजिट में जमा कर दूंगा। इसके लिए मैं तैयार हो गया। इसके बाद लोकनाथ पटेल ने अनिरूद्ध भारती से एफडी तुडवाई। खाते में राशि आने के बाद 52,000 रुपए की एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी की। अनिरूद्ध भारती ने मुझे ओटीपी आने पर फोन कर पूछा तो ओटीपी बता दिया। इसके बाद फिर अनिरूद्ध भारती ने फोन कर बताया कि 52,000 रुपए वाली पॉलिसी को बंद कर रहा हूं। नया ओटीपी अनिरूद्ध भारती को बताया। 52,000 रुपए 20 अप्रैल को खाते में आया। बाद में यह राशि अनिरूद्ध भारती के एचडीएफसी बैंक खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया।
उन्होंने बताया कि राशि ट्रांसफर की जानकारी लेने एचडीएफसी बैंक पहुंचा। वहां बैंक कर्मचारी लोकनाथ पटेल मिले। मैसेज के संबंध में पूछने पर मेरे खाते का बैंक स्टेटमेंट निकालकर बताया कि अनिरूद्ध भारती ने नेट बैंकिंग के माध्यम से 29 मार्च से लेकर 22 अप्रैल तक अलग-अलग तिथि को कुल 7,79,000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है। तब अनिरूद्ध भारती के खाते को चेक करवाया। पता चला कि अनिरूद्ध भारती ने मेरे खाते के नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलकर यह राशि अपने खाते में ट्रांसफर की।
राजहरा थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि प्रार्थी की लिखित शिकायत पर राजहरा पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, उसने धोखाधड़ी करना बताया। मामले में बैंक से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े :
Updated on:
29 Apr 2024 05:46 pm
Published on:
29 Apr 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
