scriptपाररास से बघमरा रेलवे फाटक तक धंस चुकी सड़क पर किया जा रहा पेंचवर्क | Screwwork on sunken road from Parras to Baghamra railway gate | Patrika News
बालोद

पाररास से बघमरा रेलवे फाटक तक धंस चुकी सड़क पर किया जा रहा पेंचवर्क

पाररास से बघमरा रेलवे फाटक तक बायपास सड़क की मरम्मत की जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने तैयारी कर ली है। अभी जहां सड़क ज्यादा धंसी है, उस जगह पेंच वर्क का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद नवीनीकरण के तहत डामरीकरण किया जाएगा।

बालोदDec 19, 2023 / 06:13 pm

Chandra Kishor Deshmukh

नवीनीकरण कार्य शुरू

पाररास से बघमरा रेलवे फाटक तक धंस चुकी सड़क पर किया जा रहा पेंचवर्क

बालोद. पाररास से बघमरा रेलवे फाटक तक बायपास सड़क की मरम्मत की जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने तैयारी कर ली है। अभी जहां सड़क ज्यादा धंसी है, उस जगह पेंच वर्क का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद नवीनीकरण के तहत डामरीकरण किया जाएगा। इस मार्ग की मरम्मत व नवीनीकरण की मांग काफी दिनों से चल रही थी। लोक निर्माण विभाग ने सड़क की दयनीय स्थिति को देखकर शासन से मांग भी की थी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब नवीनीकरण शुरू कर दिया है।

खराब सड़क से लोग हो गए थे हलाकान
जिस समय सड़क बनी थी, उस समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया था। इस कारण सड़क जल्द खराब हो गई। कई बार मरम्मत की गई। मरम्मत से कोई फायदा नहीं हुआ। सीधे सड़क का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा, जिसके बाद राहत मिलेगी।

रोजाना होती मालवाहक वाहनों की आवाजाही
बालोद शहर में ट्रैफिक दबाव कम करने बड़े मालवाहक वाहनों के लिए बायपास सड़क का निर्माण किया गया था। हालांकि बायपास से शहर के अंदर ट्रैफिक दबाव कम हुआ है, लेकिन सड़क खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

बायपास मार्ग का नवीनीकरण शुरू
लोक निर्माण विभाग के ईई एम प्रसाद ने कहा कि बायपास मार्ग का नवीनीकरण शुरू हो गया है। नए साल में कार्य पूरा हो जाएगा। राहगीरों को इसका लाभ मिलेगा।

Hindi News/ Balod / पाररास से बघमरा रेलवे फाटक तक धंस चुकी सड़क पर किया जा रहा पेंचवर्क

ट्रेंडिंग वीडियो