scriptबालोद जिले के तीनों विस से सात ने लिया नाम वापस, 31 मैदान में डटे | The seven names taken by the three wins, back in 31 plains | Patrika News
बालोद

बालोद जिले के तीनों विस से सात ने लिया नाम वापस, 31 मैदान में डटे

द्वितीय चरण के मतदान के लिए सोमवार को अभ्यार्थियों की नाम वापसी हो गई है। जिन राजनीतिक दलों से अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा और भी लोगों ने नामांकन भरे थे उसे नाम वापस लेने राजनीतिक दलों से मनाने का दौर कुछ दिनों से चलता रहा।

बालोदNov 05, 2018 / 11:58 pm

Chandra Kishor Deshmukh

balod patrika

तीनों विस से सात ने लिया नाम वापस, 31 मैदान में डटे

बालोद. आगामी 20 नवंबर को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए सोमवार को अभ्यर्थियों की नाम वापसी हो गई है। जिन राजनीतिक दलों से अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा और भी लोगों ने नामांकन भरे थे उसे नाम वापस लेने राजनीतिक दलों से मानाने का दौर कुछ दिनों से चलता रहा। इसके बाद सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया के साथ कुल 7 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी के हैं।
वहीं प्रमुख राजनीतिक दलों में भाजपा से एक ने नाम वापस लिया है, जिसमें डौंडीलोहारा विधानसभा से भाजपा के सुखदेव कोरेटी भी शामिल है। नाम वापसी के बाद तीनों विधानसभाओं में कुल 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें से सबसे ज्यादा गुंडरदेही विधानसभा में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, तो संजारी बालोद व डौंडीलोहारा विधानसभा में 9 -9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
देवलाल को मिला चाबी, तो जनक लाल को मटका
निर्वाचन आयोग द्वारा नाम वापसी के साथ चुनाव चिन्ह का भी आबंटन कर दिया गया है। जहां कांग्रेस से बागी होकर डौंडीलोहारा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवलाल ठाकुर को चाबी छाप का चुनाव चिन्ह मिला है, तो इसी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ मैदान में जनक लाल ठाकुर को मटका छाप का चुनाव चिन्ह मिला है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अब प्रत्याशी अपना प्रचार तेज कर देंगे। यही नहीं अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
नाम वापसी के बाद ये प्रत्याशी मैदान में
संजारी बालोद विधानसभा क्रमांक -59
पवन साहू (भारतीय जनता पार्टी) निवासी कोहंगाटोला
संगीता भैय्याराम सिन्हा (इंडियन नेशनल कांग्रेस) निवासी गुरुर
अर्जुन हिरवानी (जनता कांग्रेस छग (जे)) निवासी गुरुर
कामिनी धुर्वे (आम आदमी पार्टी) निवासी बालोद
मनोज कुमार सोरी (नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट) निवासी नर्रा
रेणु यादव (समाजवादी पार्टी) निवासी डढ़ारी (गुरुर)
रोहित कुमार निषाद (शिवसेना) निवासी रानीतराई
घनश्याम सिंह ठाकुर (निर्दलीय) निवासी-फागुन्दाह
भूपेश कुमार साहू (निर्दलीय) निवासी दुपचेरा
डौंडीलोहारा विधानसभा क्रमांक -60
अनिला भेडिय़ा (इंडियन नेशनल कांग्रेस) निवासी डौंडीलोहारा
लाल महेंद्र सिंह टेकाम (भारतीय जनता पार्टी) निवासी डौंडीलोहारा
युगल किशोर रात्रे (आम आदमी पार्टी) निवासी डौंडीलोहारा
राजेश कुमार चुरेन्द्र (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)) निवासी गुजरा
जनकलाल ठाकुर (निर्दलीय) दल्लीराजहरा
देवलाल ठाकुर (निर्दलीय) निवासी क्वाटर 255 ए-2 पीए, दल्लीराजहरा
महेश कुमार कोरेटी (निर्दलीय) निवासी पीपरखार
रमेश चुरेन्द्र (निर्दलीय) निवासी आलीवारा
हितेश्वरी कोठारी (निर्दलीय) निवासी चिखलाकसा
गुंडरदेही विधानसभा क्रमांक -61
कुंवर सिंह निषाद (इंडियन नेशनल कांग्रेस) निवासी-अर्जुन्दा
दीपक ताराचंद साहू (भारतीय जनता पार्टी) निवासी कचांदुर
चन्द्रहास साहू (भारतीय पंचायत पार्टी) निवासी चीचा
ताम्रजध्वज साहू (छग स्वाभिमान मंच) निवासी बोदल (रजोली)
नम्रता सोनी (आम आदमी पार्टी) वर्तमान पता चौरेल
नीता साहू (शिवसेना) निवासी चारभाठा
मिथिलेश पिस्दा (आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया) निवासी दल्लीराजहरा
राजेन्द्र रॉय (जनता कांग्रेस छग (जे)) निवासी चैनगंज (गुंडरदेही)
लेडग़ूराम जोशी (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) निवासी भनसुली (पाटन)
गौरव कुमार चंद्राकर (निर्दलीय) गांधी गोरकापार
धन्नूलाल मारकंडे कांग्रेस से (निर्दलीय) निवासी बघमरा
बुधेलाल कोसले (निर्दलीय) निवासी माहुद (बी)
रमनकुमार (निर्दलीय) निवासी राहुद
ये सात लोगों ने लिए नाम वापस
संजारी-बालोद से : तिलक राज धुर्वे (निर्दलीय), केशव राम पटेल, (निर्दलीय), कमलकांत रामटेके (निर्दलीय)
डौंडीलोहारा से : लक्ष्मीकांत ठाकुर (निर्दलीय), सुखदेव कोरेटी (निर्दलीय)(भाजपा)
गुंडरदेही से : घनश्याम चंद्राकर (निर्दलीय), योगेश्वर निर्मलकर (निर्दलीय)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो