scriptबलौदाबाजार जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से बढ़ी चिंता | 6 Corona positive patients in Balodabazar district | Patrika News
बलोदा बाज़ार

बलौदाबाजार जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से बढ़ी चिंता

रविवार शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 6 मरीज के संक्रमित होने की खबर से जिले वासियों को चिंतित कर दिया है।

बलोदा बाज़ारMay 18, 2020 / 12:30 pm

Bhawna Chaudhary

corona

corona

बलौदा बाजार. रविवार का दिन बलौदा बाजार जिले के लिए बेहद भयभीत करने वाला रहा। रविवार को बलौदाबाजार जिले में कुरौना वायरस की एंट्री हो गई। अब तक जिला कोरोना वायरस से अछूता रहा है। परंतु, रविवार शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 6 मरीज के संक्रमित होने की खबर से जिले वासियों को चिंतित कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करोना पॉजिटिव कुल 6 मरीजों में लवन के 3 मरीज लवन के कॉलेज में, धाराशिव का मरीज जिला कोविद अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और दारुचा के मरीज ग्राम के में है। सभी छह मरीजों के इलाज के लिए रात में ही है एम्स रायपुर भेजा गया है। सभी मजदूर है और बाहर से कुछ दिनों पहले ही आए है।

बीते पखवाड़े भर से जिस प्रकार जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन हो रहा है उसे लोगों में कोरोना वायरस की आशंका का थी। एक साथ 6 पॉजिटिव मरीज की दस्तक ने प्रशासन समेत आम जनों की नींद उड़ा दी है।

Home / Baloda Bazar / बलौदाबाजार जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से बढ़ी चिंता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो