25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों के लिए आज से खुला बार नवापारा अभयारण्य, जंगल के बीच में पर्यटन रूट मार्ग बनाए गए

पर्यटक मार्गों के मरम्मत कार्य कराए बिना ही आधी अधूरी तैयारी के साथ बार नवापारा अभयारण्य गुरुवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
barnawapara

पर्यटकों के लिए आज से खुला बार नवापारा अभयारण्य, जंगल के बीच में पर्यटन रूट मार्ग बनाए गए

कसडोल. पर्यटक मार्गों के मरम्मत कार्य कराए बिना ही आधी अधूरी तैयारी के साथ बार नवापारा अभयारण्य गुरुवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।आवंटन की प्रत्याशा में विभाग कर्मचारियों द्वारा पर्यटक मार्गों का मरम्मत प्रारंभ कर दिया है।कसडोल विकास खण्ड के अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बार नवापारा अभयारण्य में प्रति वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। जो बार अभयारण्य के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए वन्य प्राणियों की अटखेलियां का आनंद उठाते हैं। बार अभ्यारण्य के अंतर्गत पर्यटकों के आवागमन के लिए जंगल के बीच में पर्यटन रूट मार्ग बनाए गए हैं।

इन मार्गों का प्रति वर्ष 15 अक्टूबर से मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जाता था, लेकिन इस साल आवंटन के अभाव में पर्यटक मार्गों का मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। चूंकि बार नवापारा अभयारण्य प्रति वर्ष 1 नवम्बर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है। जिसे देखते हुए वन विभाग के मैदानी अमले ने आवंटन मिलने की प्रत्याशा में पर्यटक मार्गों का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है, जो कि आगामी 15 दिनों में पूर्ण हो जाएगा।

काला हिरण एवं मगरमच्छ पार्क होगा प्रमुख आकर्षण का केन्द्र
बार नवापारा अभ्यारण्य में पर्यटकों के लिए काला हिरण पार्क और मगरमच्छ पार्क प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगा। क्योंकि कभी कभी पूरे जंगल भ्रमण के बाद भी पर्यटकों को किसी भी तरह के वन्य प्राणियों के दर्शन नहीं हो पाता था। इसलिए वन विभाग द्वारा वन्य प्राणियों के दर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मगरमच्छ पार्क एवं काला हिरण पार्क का निर्माण कराया गया है।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

ट्रेंडिंग