29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक करतूत.. आधी रात पंचायत भवन में घुसे बदमाशों ने कर दिया गंदगी, मची खलबली

CG News: असामाजिक तत्व भवन की दीवार फांदकर सीधे पंचायत भवन में घुसे और भीतर ही शौच कर दिया गया है। गुरुवार सुबह चपरासी साफ-सफाई के लिए पहुंचा, तो..

2 min read
Google source verification
CG news, Baloda Bazar news

CG News: बलौदाबाजार में महानदी पट से लगे भालूकोना गांव में असामाजिक तत्वों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां असामाजिक तत्व भवन की दीवार फांदकर सीधे पंचायत भवन में घुसे और भीतर ही शौच कर दिया गया है। गुरुवार सुबह चपरासी साफ-सफाई के लिए पहुंचा, तो गंदगी देखकर तत्काल सरपंच भीखम पटेल को फोन मिलाया। उन्हें मामले की जानकारी दी। सरपंच, उपसरपंच पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। अब गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं। पंचायत ने लवन थाने में शिकायत की है।

CG News: मनाया जा रहा सुशासन तिहार

बता दें कि राज्य सरकार की महती योजना के तहत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसमें ग्रामीणों से मांग और शिकायत ली जा रही है। पंचायत भवन के मुख्य हाल में गंदगी होने के चलते 10 अप्रैल को उपसरपंच के कक्ष में सुशासन तिहार का स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन लिए गए। असामाजिक तत्वों की घटिया करतूत के खिलाफ सरपंच, उपसरपंच और ग्रामीणों ने लवन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर जांच और कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें: CG News: 32 लाख वाहनों मालिकों के लिए बड़ी समस्या! हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में मोबाइल नहीं हो रहा कनेक्ट

सरपंच भीखम पटेल ने कहा कि पंचायत भवन के पीछे की ओर कुछ निर्माण अधूरा है। अज्ञात व्यक्ति बुधवार-गुरुवार की रात शौचालय की छत चढ़कर पंचायत भवन के अंदर घुसा होगा। इस बारे में हमने लवन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग