
CG Tourist Place: बलौदा बाजार से 40 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल सिद्धखोल जलप्रपात को इको टूरिज्म केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में वन विभाग द्वारा कदम उठाए गए हैं।

Siddhkhol Waterfall: वनमण्डलाधिकारी गणवीर धमशील ने जलप्रपात का निरीक्षण किया और परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

Siddhkhol Waterfall: पर्यटकों की सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वन विभाग व वन प्रबंधन समिति कुकरीकोना के सहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं।

Siddhkhol Waterfall: जलप्रपात क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे पर नियंत्रण के लिए अनोखी योजना शुरू की गई है, जिसमें पर्यटकों को प्लास्टिक बोतल लाने पर शुल्क लेकर स्टीकर दिया जाएगा।

CG Tourist Place: वापसी के समय स्टीकर लगे प्लास्टिक को वापस जमा करने पर पर्यटकों को लिया गया शुल्क लौटा दिया जाएगा, जिससे कचरा वापस ले जाने की आदत को बढ़ावा मिलेगा।

Siddhkhol Waterfall: योजना को सफल बनाने के लिए परिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू द्वारा कुकरीकोना समिति के सदस्यों को साथ लेकर इस नई व्यवस्था की शुरुआत की गई है।