24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

सर्वधर्म रक्तदाता समूह की 25 यूनिट रक्तदान में सराहनीय पहल

बलोदाबाजार-भाटापारा जिले की बालिका ऋचा कुर्रे 21 वर्ष जिनका लिवर ट्रांसप्लांट रामकृष्ण केयर रायपुर में होना है। इसके लिए 25 यूनिट रक्त 'निगेटिवÓ की आवश्यकता थी। जिसके लिए सर्वधर्म रक्तदाता समूह के अलग-अलग जिलों के सदस्यों ने अपना दायित्व निभाते हुए रक्तदान किया।

Google source verification

भाटापारा. बलोदाबाजार-भाटापारा जिले की बालिका ऋचा कुर्रे 21 वर्ष जिनका लिवर ट्रांसप्लांट रामकृष्ण केयर रायपुर में होना है। इसके लिए 25 यूनिट रक्त ‘निगेटिवÓ की आवश्यकता थी। जिसके लिए सर्वधर्म रक्तदाता समूह के अलग-अलग जिलों के सदस्यों ने अपना दायित्व निभाते हुए रक्तदान किया। पूरे रक्त की व्यवस्था करने का जिम्मा सर्व धर्म रक्तदाता समूह के द्वारा लिया गया था, जिसमें समूह ने सफलता अर्जित कर ली है।
इसमें संस्था के अध्यक्ष आंनद कुर्रे, संचालक कृष्ण कांत, साहिल, महेंद्र भट्ट, यशवंत ध्रुव, संरक्षक विवेक राज, डीके वर्मा, पीलू वर्मा, ओमप्रकाश दिवाकर, राजेश बंजारे, तुषार, प्रखर शर्मा, लक्ष्मण बंजारे आदि लोगों ने अपना योगदान दिया। संस्था के अध्यक्ष आनंद कुर्रे ने कहा कि सर्वधर्म रक्तदाता समूह निरन्तर समाजसेवा के लिए विगत वर्षों से रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है। संस्था का प्रत्येक सदस्य हमेशा ही अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के लिए लोगों को भी आगे आना चाहिए, रक्तदान महादान कहलाता है।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़