30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रकों में तोडफ़ोड़ और पैसों की लूट कर आतंक मचाने वाले दबोचे गए, लूटने का तरीका जानकर पुलिस दंग

Baloda Bazar crime News : आरोपी रूकेश निषाद को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य आरोपी ईशर निषाद, पुनीत यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो रोड किनारे खेत में कांच फेंकने से गुस्सकाकर जुर्म करना स्वीकार किए। आरोपीगणों को धारा 427, 336, 392 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
ट्रकों में तोडफ़ोड़ और पैसों की लूट कर आतंक मचाने वाले दबोचे गए, लूटने का तरीका जानकर पुलिस दंग

ट्रकों में तोडफ़ोड़ और पैसों की लूट कर आतंक मचाने वाले दबोचे गए, लूटने का तरीका जानकर पुलिस दंग

बलौदाबाजार. Baloda Bazar News अपने शौक पूरे करने के लिए ट्रकों की हेड लाईट एवं शीशा को तोडफ़ोड़ कर देते। ट्रक ड्राइवरों और कंडक्टरों के पैसे लूटते और कोई विरोध करता तो मारपीट कर पीडि़त को लहूलुहान कर देते।
यह कारनामे बदमाशों के लिए एक गैंग के थे। पुलिस के लिए यह गैंग सिरदर्द बन चुका था और अब तक कई वारदातें करने के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर था। लगातार शिकायतें मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी रणनीति बनाई।
कहां हुई घटना
Baloda Bazar crime News : पुलिस के अनुसार 10 नवंबर को प्रार्थी एवं अन्य ट्रक डायवर ट्रक यार्ड लाईन रवान में सीमेंट लोड कर खाना खाने अपने घर खैंदा गए थे। रात्रि करीबन 8.30 बजे पोद्दार ट्रांसपोर्ट के सुपराईजर दुर्गेश वर्मा ने फोन कर बताया कि ट्रक यार्ड में खड़ी तुम्हारे एवं अन्य ट्रकों के सामने का शीशा व हेड लाईट को रूपेश निषाद एवं उसके अन्य साथी मिलकर लकड़ी के डण्डा से मारकर तोडफ़ोड़ कर दिए हैं।
इनके ट्रकों के तोड़े गए शीशे
Baloda Bazar crime News : पीडि़त ने मौके पर पहुंच कर अपने अन्य ट्रक वाले साथियों के साथ देखा तो चालक धनराज साहू, रूपेश सिंह, ज्वाला प्रसाद यादव, निखिल द्विवेदी, बलराम बांधे, शिवशंकर शुक्ला, दुर्गेश मिश्रा, धनश्याम अवधेलिया, शंकर दयाल जायसवाल एवं टेकराम साहू के ट्रक का शीशा एवं दोनों हेड लाइट को तोडफ़ोड़ कर कुल 1 लाख रुपए की क्षति पहुंचाई गई। वहीं चालक रूपेश सिंह के पर्स में रखे 1900 रुपए नगदी एवं डीएल, आधार कार्ड, पेन कार्ड और गाडी की बिल्टी भी छीनकर ले गए हैं।
सीमेंट फैक्ट्री के ट्रक यार्ड में मचाया उत्पात
Baloda Bazar crime News : प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी रूकेश उर्फ रूपेश निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया, जो अपने गांव के ईशर निषाद एवं ग्राम भरसेली के पुनीत राम यादव के साथ मिलकर बांस के डण्डे से तीनों मिलकर अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री के ट्रक यार्ड में खड़े ट्रकों के सामने का ग्लास एवं इन्डीगेटर को तोडफ़ोड़ किए हैं एवं वाहन मांक सीजी 14 एम ई 9172 के चालक रूपेश सिंह से पर्स में रखे 1900 रुपए नगदी एवं डीएल, आधार कार्ड पेन कार्ड की छायाप्रति एवं गाड़ी की बिल्टी को लूटना बताया। जिसके आधार पर रूकेश निषाद के घर से 1000 रूपए, उक्त वाहन का बिल्टी व एक बांस के डण्डा को जब्त किया गया हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग