24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुबारक हो आपने जीती है 12 लाख की कार, लेकिन क्लेम करने के लिए करना होगा ये…

दो साल पहले टीवी के निजी चैनल में प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता कर कोपरा के सेवानृवित शिक्षक को जाल में फसाया।

2 min read
Google source verification
fake call

मुबारक हो आपने जीती है 12 लाख की कार, लेकिन क्लेम करने के लिए करना होगा ये...

कोपरा (नवापारा). दो साल पहले टीवी के निजी चैनल में प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता कर कोपरा के सेवानृवित शिक्षक को जाल में फसाया। उनसे 29 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इसमें एक आरोपी अभी भी फरार है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पाडुण्का थाना के पुलिस बल ने रविवार को की।

पुलिस ने आरोपियों के बैक अकाउंट, मोबाइल नंबर को ट्रेस करके इन्हें पकड़ा। गिरोह में और भी सदस्यों के होने की बात सामने आई। जिनकी पता साजी के लिए पुलिस शीघ्र ही झारखण्ड, बिहार और ओडिशा में दबिश देगी।

पाडुण्का थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम से मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पहले टीवी के निजी चैनल में एक सरल प्रश्नोत्तरी के माध्यम से गिरोह ने कोपरा के सेवानृवित शिक्षक छविराम साहू को अपने जाल में फंसाया। उसके बाद उन्हें विजेता घोषित करते हुए 12 लाख की कार जीतने की जानकारी दी।

इसके साथ ही क्लेम के लिए सबसे पहले 6500 रुपए खाते में जमा करने को कहा। पीडि़त ने उक्त रकम जमा करने के बाद आरोपियों ने बार - बार अलग अलग खातों में पैसे जमा करने को कहने लगे। उन्होंने कुल 29 लाख की भारी भरकम रकम गिरोह ने एठ लिए।

पीडि़त द्वारा थाना पाडुण्का में मार्च 2016 में गिरेाह द्वारा ठगी की रिर्पोट दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने बैंक खाता नम्बर, गिरोह में शामि सदस्यों के मोबाइल नंबर ट्रेस कर अनेक राज्य में छानबीन किया गया। वहीं इस बार फिर से पाडुण्का पुलिस बल ने भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर तीन आरोपी ज्योति प्रजापति (20), आंनद कुसवाहा (22), प्रमोद रावत (23) से पूछताछ की।

जिसमें आरोपियों ने ठगी करना कबूल किया। आरोपियों को भोपाल से रिमांड पर थाना पाडुण्का लाया गया। गिरोह के एक सदस्य अभी भी फरार है। तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायलय में पेश किया गया। जहां न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। ,

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग