28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़ में शराब सप्लाई करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

भाटापारा. थाना सिमगा पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब की सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह के शराब तस्कर के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2), 36 आबकारी एक्ट के प्रकरण में पांच आरोपियों को पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Google source verification

भाटापारा. थाना सिमगा पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब की सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह के शराब तस्कर के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2), 36 आबकारी एक्ट के प्रकरण में पांच आरोपियों को पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
थाना सिमगा की पुलिस टीम द्वारा Óआरोपी आशीष शुक्ला पिता स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद शुक्ला उम्र 36 साल निवासी रीवा हाल पता स्मार्ट सिटी कॉलोनी अनूपपुर थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेशÓ को पकड़कर सिमगा लाया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा Óछत्तीसगढ़ में खपाने हेतु मध्यप्रदेश में निर्मित शराब बड़ी मात्रा में देने की बात स्वीकार किया है। आरोपी ने प्रकरण के मुख्य आरोपी राजेश साहू उर्फ चीकू से मिलकर बड़ी मात्रा में शराब छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में खपाने की बात स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा घटना समय को 90 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब देने की बात स्वीकार किया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में एमपी गोवा शराब खपाने का एक बहुत बड़ा सप्लाई चैन सा बना हुआ है। आरोपी आशीष शुक्ला मुख्य सूत्रधार है। आशीष शुक्ला के ही इशारे में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में उसके गुर्गों द्वारा अवैध रूप से एमपी गोवा शराब तस्करी कर राज्य के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किया जाता है। निश्चय ही जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है। क्योंकि इससे पहले मध्य प्रदेश के किसी बड़े शराब तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक 115 चंद्रभान पांडे, आरक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षक प्रवीण वर्मा का विशेष योगदान रहा है।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़