
तिल्दा-नेवरा. बाजारपारा नेवरा के एक युवक ने घर में घुसकर एक किशोरी से छेड़छाड़ कर दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड-8 महामायापारा नेवरा निवासी 14 वर्षीय किशोरी घर में अकेली थी। तभी बाजारपारा नेवरा निवासी महेश निषाद (27) घर में घुस गया और किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी के चिल्लाने पर वह भाग निकला। परिजनों के आने पर किशोरी ने आप बीती सुनाई। तब परिजन थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखाई। नेवरा पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 8, 10 के तहत् जुर्म दर्ज कर आरोपी महेश निषाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घर में अकेला देख की छेड़छाड़
युवती का कहना है कि वो घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर वो हैवान आ धमका और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने मेरे मुंह बंद कर दिया और मेरी आबरू लूटने की कोशिश करने लगा। उसने मुझे अगवा करने की भी कोशिश की तभी मेरे चीखने पर वो डर गया और भाग गया। युवती ने रोते हुए कहा कि यदि मैं चिलालती न तो वो हैवान मेरी इज्जत तारतार कर देता। सड़की की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। मामले के बाद फिर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल सामने आ रहा है कि क्या अब घर में भी लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं।
सरपंच से अभद्रता, मामला दर्ज
सरपंच से गाली-गलौच करना युवक को महंगा पड़ गया। बताया जाता है कि नाली निर्माण के चलते ओमप्रकाश सिन्हा के सरपंच ने सामान हटाने कहा था। इससे नाराज जिन्हा ने सरपंच से गाली गलौच शुरू कर दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने ओमप्रकाश के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
Published on:
12 Aug 2017 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
