23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

चाकू मारकर युवक को घायल लिया, तीन आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा. गुरुवार की रात को हुई चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। इस चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध मारपीट तथा आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Google source verification

भाटापारा. गुरुवार की रात को हुई चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। इस चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध मारपीट तथा आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घटना के संदर्भ में नगर निरीक्षक अरुण साहू ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ 294, 506, 323, 324, 34 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। घटना का विवरण देते हुए अरुण साहू ने बताया कि बुधवार को मोटर साइकिल का हार्न बजाने की बात को लेकर हुई बहसबाजी के बाद रहमानिया चौक जावेद दुमाल के घर के पास आरोपी अजय कुमार वर्मा, सादिक खान उर्फ सद्दू और भानू विश्वकर्मा उर्फ बिट्टू के द्वारा शादिक चनिजा से गाली गलौच करते हुए धारदास चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में शादिक को कमर, सीना, पेट के पास बाए हाथ और शरीर में चोटें आईं हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आरोपीयों से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। आरोपियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में सउनि सुरेन्द्र सिंह प्रधान, आरक्षक वीरसिंह प्रभाकर, जेठू मनहरे, आरक्षक हरेन्द्र कोसरे, जितेन्द्र निषाद का विशेष योगदान रहा।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़