
टोनही प्रताड़ना : महिला के साथ अश्लील हरकत कर मारा थप्पड़, आरोपी गिरफ्तार
Cg Crime News: बलौदाबाजार में टोनही प्रताड़ना के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिफ्तार किया हैं। आरोपी दीपक सोनवानी (22) पिता रमेश सोनवानी पहंदा रोड बलौदाबाजार के निवासी हैं। टोनही प्रताड़ना के मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 452, 294, 323, 506, 34 भादवि और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 4, 5 के विरुद्ध कार्रवाई की है। जहां थाना सिटी कोतवाली के पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राथियों ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई । कहा कि 13 मई 2023 को रात्रि करीबन 8.30 बजे अपने घर में परिवार के साथ आंगन में बैठे थी। तभी दीपक सोनवानी, काजल किरण ऊर्फ कुन्नू के साथ आया और हमारे घर के अंदर घुसकर आंगन में आकर दीपक सोनवानी मुझे जोरदार(Tonihi Harassment) एक झापड़ मारकर बोला मेरे बच्चे को टोना जादू कर दी हो। तुम टोनही हो मेरे बच्चे को ठीक करती हो कि नहीं करती हो कहकर दोनों एक राय होकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और मुझे हाथ से मुक्का व मारपीट करने लगे।
तब मेरी नातिन पल्लवी टण्डन बीच बचाव करने आई तो उसे भी हाथ मुक्का से मारपीट की और मेरे घर के सामने जाकर चिल्ला चिल्ला कर बोल रहा था कि मेरे बच्चे को टोना जादू कर दी है तबियत खराब हो गया है। ठीक (Tonihi Harassment) नहीं हो रहा है मेरे बच्चे को कुछ हो गया तो इसे जान से मार दूंगा।
घेराबंदी कर आरोपी को पकडा
पुलिस इस घटना में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी का पता तलाश कर घेराबंदी कर पकडा गया और पुछताछ किया। इस पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी दीपक सोनवानी पिता रमेश सोनवानी उम्र 22 वर्ष साकिन पहंदा रोड बलौदाबाजार को (Tonihi Harassment) विधिवत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज भेजा गया है। इस कार्यवाही में सउनि एसके कुरैशी आरक्षक पुरन पंकज, यशवंत यादव का विशेष योगदान रहा।
Published on:
15 May 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
