
ताबड़तोड़ बारिश में गिरी बिजली
कसडोल। Weather Alert : सोनाखान क्षेत्र के ग्राम कसौंदी में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार सुविधा मुहैया कराने में सोनाखान पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव में एक पेड़ के नीचे कुछ लोग बैठे हुए थे, तभी अचानक मौसम खराब होने लगा। गांव के अन्य लोगों ने उन्हें वहां से हटने कहा लेकिन वे वहीं बैठे रहे। इस बीच पेड़ पर अचानक बिजली गिर गई और 6 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सोनाखान पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पाटिल, प्रधान आरक्षक रक्षक संतोष टंडन और आरक्षक तिलक सिदार मौके पर पहुंचे और निजी वाहन की व्यवस्था कर ग्रामीणों की सहायता से घायलों को कसडोल अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में उपचार के दौरान रामायण गोंड़ (36) की मौत हो गई। जबकि बसंत साहू (26), जगसाय साहू (46), धनऊ साहू (58), दुखू कोंध (45), निर्मल साहू(12) का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर जनपद पंचायत कसडोल के अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायलों के उचित उपचार के लिए डॉक्टरों से बात की। उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद देने की बात भी कही है। मामले में पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ की ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैँ।
Published on:
15 Sept 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
