scriptतेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, मतदान अधिकारी शिक्षक की दर्दनाक मौत, पीठासीन अधिकारी समेत अन्य रेफर | Lok Sabha CG 2019 : Polling officer teacher death in scorpio accident | Patrika News
बलरामपुर

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, मतदान अधिकारी शिक्षक की दर्दनाक मौत, पीठासीन अधिकारी समेत अन्य रेफर

सभी मतदान कर्मी शिक्षा विभाग में हैं पदस्थ, बसंतपुर थानांतर्गत ग्राम करमडीहा के पास हुआ दर्दनाक हादसा

बलरामपुरApr 22, 2019 / 04:05 pm

rampravesh vishwakarma

Accident

Scorpio accident

वाड्रफनगर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। बलरामपुर जिले से मतदानकर्मियों को लेकर जा रही तेज स्कॉर्पियो अनियंत्रित हेाकर दोपहर करीब 1 बजे पेड़ से टकरा गई।
हादसे में मतदान अधिकारी क्रमांक-3 की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसमें सवार पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 व ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं।

सभी को बसंतपुर पुलिस द्वारा वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
Injured teacher
23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिला मुख्यालय से मतदान कर्मियों का एक दल वाड्रफनगर-बलंगी मार्ग पर ग्राम कोटी के प्राइमरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-51 के लिए स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीसी- 5566 में सोमवार की सुबह रवाना हुआ था।
स्कॉर्पियो में पीठासीन अधिकारी रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 15 निवासी व्याख्याता एलबी सुरेश प्रसाद गुप्ता पिता केश्वर साव 36 वर्ष, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 अशोक कुजूर पिता ख्रीस्त टोप्पो, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 राजेश बड़ा पिता चंद्रसाय 34 वर्ष तथा मतदान अधिकारी क्रमांक-3 शंकरगढ़ के ग्राम आसनपानी निवासी शिक्षक गणेश राम 35 वर्ष सवार थे।
Scorpio accident in Balrampur
स्कॉर्पियो ग्राम महेवा निवासी विनोद मांझी चला रहा था। स्कॉर्पियो दोपहर करीब एक बजे प्रेमनगर-रामानुजगंज मार्ग पर स्थित ग्राम करमडीहा के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रत होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद मतदान अधिकारियों के बीच चीख-पुकार मच गई।
यह देख वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और वे घायलों को निकालने लगे। इसी बीच सूचना मिलते ही बसंतपुर टीआई दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी घायल मतदानकर्मियों व वाहन में फंसे ड्राइवर को संजीवनी की मदद से वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने मतदान अधिकारी क्रमांक-3 शिक्षक गणेश राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया।

Home / Balrampur / तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, मतदान अधिकारी शिक्षक की दर्दनाक मौत, पीठासीन अधिकारी समेत अन्य रेफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो