scriptपहले नदी पार करते 5 किमी पैदल चले फिर ट्रैक्टर चलाकर कोरवा परिवारों के बीच पहुंचे संसदीय सचिव | Parliamentary Secretary reached in village to drive tractor | Patrika News
बलरामपुर

पहले नदी पार करते 5 किमी पैदल चले फिर ट्रैक्टर चलाकर कोरवा परिवारों के बीच पहुंचे संसदीय सचिव

Parliamentary Secretary: क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज (MLA Chintamani Maharaj) ने परिवारों से मिलकर सुनीं उनकी समस्याएं (Problems), दूर करने का दिया आश्वासन

बलरामपुरJul 11, 2021 / 07:57 pm

rampravesh vishwakarma

Parliamentary secretary

MLA driver tractor

राजपुर. संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज (MLA Chintamani Maharaj) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। रेत उत्खनन व परिवहन पर उन्होंने कड़े तेवर दिखाए हैं। इस कारण उनका अपनी ही पार्टी के बलरामपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष से माउथ वार हुआ था। वहीं 1 दिन पूर्व ही उन्होंने कहा था कि वे रेत परिवहन में किसी की दादागिरी नहीं चलने देंगे।
इसी बीच संसदीय सचिव अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माकड़ में विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों से मिलने 5 किलोमीटर पैदल चले। इस दौरान उन्होंंने नदी भी पार की। उन्होंने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन कोरवा परिवारों को दिया है।

संसदीय सचिव बोले- इस तरह की दादागिरी नहीं चलने दूंगा, कौन है ठेकेदार, किसने दिया आदेश


क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज क्षेत्र में अपनी अनोखी कार्यशैली के कारण आमजनों में हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इसी कड़ी में वे रविवार को पैदल 5 किलोमीटर नदी पारकर कौडु भलवाहीपारा होते ग्राम माकड़ के स्कूलपारा पहुंचकर विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवाओं से मिले।
उन्होंने कोरवा परिवारों की मूलभूत समस्याएं सुनीं। कोरवा परिवार के सदस्यों ने पृथक राशन कार्ड, लो वोल्टेज की समस्या से निजात के लिए ट्रांसफार्मर व सिंचाई सुविधा हेतु बांध, आवागमन की सुविधा को देखते हुए सड़क-पुलिया की मांग की।
इस पर क्षेत्रीय विधायक ने वन क्षेत्र में निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के लिए रेंज अधिकारी को निर्देशित करने के साथ अन्य कार्यों को आरईएस से सर्वे कराकर दूर कराने की दिशा में पहल करने की बात कही।

Video: संसदीय सचिव के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीण, नदी में उतरकर रेत खदान बंद रखने के लगाए नारे


संसदीय सचिव के साथ ये रहे उपस्थित
संसदीय सचिव के साथ एल्डरमैन राजीव गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ मनोज अग्रवाल, एसडीएम बालेश्वर भगत, एसडीओ वन विजय भूषण केरकट्टा,

MLA Chintamani Maharaj
IMAGE CREDIT: MLA
थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह, पंचायत निरीक्षक फुलमोहन राम, खाद्य निरीक्षक जयपाल कंवर, एडीओ कृषि संजय भारती, कौड़ु सरपंच पति करम साय, माकड़ सरपंच पति आकेश कुजूर उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो