scriptबंदूक की नोंक पर 2.20 लाख की डकैती करने वाले 6 डकैत गिरफ्तार, आरोपी प्रवीण खेस रहा चुका है नक्सली कमांडर | Robbers arrested: 6 Robbers arrested, Former maoist Praveen khes also | Patrika News
बलरामपुर

बंदूक की नोंक पर 2.20 लाख की डकैती करने वाले 6 डकैत गिरफ्तार, आरोपी प्रवीण खेस रहा चुका है नक्सली कमांडर

Robbers arrested: 2 डकैतों की पुलिस कर रही खोजबीन, 15 दिन पूर्व घर में घुसकर दिया था वारदात (Crime) को अंजाम, पकड़े गए आरोपियों में कुछ लोग पूर्व में नक्सल गतिविधियों (Naxal movement) में रहे हैं शामिल, पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

बलरामपुरJan 28, 2022 / 05:08 pm

rampravesh vishwakarma

Robbery

Robbers arrested

वाड्रफनगर. Robbers arrested: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थाना अंतर्गत हुए डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपी एवं डकैती की घटना में उपयोग किए गए हथियार व नगद बरामद किया है। वहीं 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पकड़े गए डकैतों में प्रवीण खेस उर्फ नेपाली (Praveen Khes) पूर्व में नक्सल एरिया कमांडर (|Naxal Area Commander) रह चुका है। वहीं अन्य आरोपी भी हत्या व चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं।पुलिस ने 6 डकैतों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बलरामपुर-रामानुजगंज एसपी रामकृष्ण साहू ने इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आज प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि चलगली थाना अंतर्गत ग्राम मानपुर निवासी कमलेश गुप्ता के घर 12 जनवरी की रात करीब 9 और 10 बजे के बीच 5-6 अज्ञात नकाबपोश बंदूकधारी घुस आए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर सोना-चांदी और नगद 2 लाख 20 हजार लूट कर ले गए। इसकी सूचना मिलने के बाद चलगली पुलिस (Chalgali police) ने उन्हें इसकी सूचना दी।

वे पुलिस ऑफिसरों के साथ खुद मौके पर पहुंचे और जांच पश्चात आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु एएसपी सुशील कुमार नायक, प्रशांत कतलम एएसपी नक्सल ऑपरेशन एवं एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा को जिम्मेदारी दी गई। पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी शुरू की।
इसी बीच आरोपियों की खोजबीन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने इस मामले में प्रवीण खेस उर्फ नेपाली, संजय चक्रधारी, लाल बाबू उर्फ़ सोनू उर्फ उमाशंकर चक्रधारी, रामबरत अगरिया, सुंदर लाल साहू व मुख लाल यादव को गिरफ्तार किया। डकैती में शामिल विष्णु गुप्ता एवं आगर साय फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी की भी पतासाजी की जा रही है उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी।
6 robbers arrested
IMAGE CREDIT: Seized gun and other weapons
पूर्व में नक्सल गतिविधियों में रहे हैं शामिल
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए डकैतों में से कुछ पूर्व में नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं एवं आरोपियों के द्वारा पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है । इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले अलग-अलग थाने-चौकियों में दर्ज किए गए हैं।

जेल में एक-दूसरे से मिले थे आरोपी
एसपी ने बताया कि सभी आरोपी अलग-अलग जगहों के है, इन सभी आरोपियों की मुलाकात एक-दूसरे से जेल में हुई थी। पुलिस ने इनके पास से डकैती में उपयोग किए गए हथियार 315 बोर के राइफल, दो टांगी, डंडा एवं 5 हजार रुपए नगद बरामद किया है।

हथियारबंद नकाबपोशों ने खुद को नक्सली बता शिक्षक व भाई के घर की 4 लाख की डकैती, कहा- पुलिस को बताओगे तो मारे जाओगे

6 डकैतों एक रह चुका है एरिया कमांडर, अन्य भी रहे हैं आरोपी
1. प्रवीण खेस उर्फ नेपाली पिता आनंद उम्र 36 वर्ष साकिन ढोढा केसरा थाना लखनपुर जिला सरगुजा निवासी पूर्व में जेजेएमपी का एरिया कमाण्डर, पूर्व में नक्सली प्रकरण में जेल निरुद्ध, थाना चांदो के प्रकरण में लेवी वसूली के अपराध में शामिल रहा है एवं जेल निरूद्ध रहा है।
2. संजय चक्रधारी पिता बसंतलाल चक्रधारी उम्र 29 वर्ष साकिन राजापुर खालपारा, थाना सीतापुर हत्या के आरोप में जेल पूर्व में जेल में निरुद्ध रहा है।

3. लालबाबू उर्फ सोनू उर्फ उमाशंकर चक्रधारी पिता बाबुलाल चक्रधारी उम्र 23 वर्ष साकिन चरचा खरवत जमनीपारा, थाना चरचा, जिला कोरिया के कालरी एरिया चरचा में विभिन्न चोरी के प्रकरणों में शामिल रहा है।
4. रामबरत अगरिया पिता शिवप्रसाद अगरिया उम्र 28 वर्ष साकिन गोवर्धनपुर थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर बलात्कार एवं अपहरण के मामले में थाना त्रिकुण्डा के अपराध में जेल में निरुद्ध रहा है।

5. सुन्दरलाल साहू पिता रामगोपाल साहू उम्र 32 वर्ष साकिन चोंगा थाना चांदनी बिहारपुर जिला सुरजपुर हत्या के आरोप में पूर्व में जेल में निरुद्ध रहा है।
6. मुखलाल यादव पिता रामअवतार उम्र 34 वर्ष साकिन बिलयतीखैर याना चिनिया जिला गढ़वा झारखण्ड पूर्व में नक्सल प्रकरण में गढ़वा जेल में निरुद्ध रहा है।

अपराधियों का हौसला तो देखिए, कोतवाली से 100 मीटर दूर ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी, ले उड़े 50 लाख के जेवर व नकद


कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस पूरी कार्रवाई में एएसपी सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल कुमार विश्वकर्मा, एसडीओपी रामानुजगंज एनके सूर्यवंशी, उप पुलिस अधीक्षक आजाक जितेंद्र खुटे, उप निरीक्षक विनोद पासवान, धीरेंद्र बंजारे,
सतीश सहारे, सुनील तिवारी, आरक्षक अंकित जायसवाल, कृष्णा मरकाम, जोगेश जायसवाल, संतोष गुप्ता, अभिषेक पटेल, आकाश तिवारी, शिव पटेल, शिवपूजन सिंह, अनुज जयसवाल, ओमप्रकाश कुर्रे, जगन्नाथ केराम, मनबोध मरकाम, साइबर सेल से अमित निकुंज, मंगल सिंह, राज कमल सैनी व प्रदीप साना शामिल रहे।

Home / Balrampur / बंदूक की नोंक पर 2.20 लाख की डकैती करने वाले 6 डकैत गिरफ्तार, आरोपी प्रवीण खेस रहा चुका है नक्सली कमांडर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो