बैंगलोर

लॉरी चालकों को लूटने का आरोपी गिरफ्तार

अन्य तीन की तलाश

less than 1 minute read

बेंगलूरु. कामाक्षीपाल्या पुलिस ने लॉरी चालक तथा उसके सहयोगी पर धारदार हथियारों से हमला कर मोबाइल फोन तथा नकदी लूट कर फरार हुए चार लुटेरों में से एक, चंद्रा ले आउट निवासी विक्रम (21) को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने विक्रम के पास से 2 लाख 35 हजार रुपए मूल्य के तीन मोबाइल फोन, पांच दो पहिया वाहन तथा 5 हजार रुपए की नकदी बरामद की है।

10 नवम्बर को तडक़े 3 बजे इन चार आरोपियों ने लॉरी चालक चेतन पर सुमनहल्ली जंक्शन के निकट सर्विस रोड पर पार्क की गई लॉरी पर हमला किया था। लॉरी चालक चेतन की शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।

चारों आरोपियों ने इस दौरान कई बस तथा लॉरियों के चालक तथा उसके साथी पर हमला कर उनके पास से नकदी तथा मोबाइल फोन लूटे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी से कामाक्षीपाल्या, आरएमसी यार्ड, मागडी रोड, राजगोपालनगर, बागलकुंटे, नंदिनी ले आउट थानों में दर्ज चोरी तथा लूट के 8 मामले सुलझ गए हैं।

Published on:
22 Nov 2022 07:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर