बैंगलोर

कर्नाटक : एक माह में आधी हुई मृतक संख्या

- 44 हजार से ज्यादा संक्रमित

2 min read
Sep 01, 2021
Centre orders Rs. 50,000 ex gratia to kin of dead from Covid-19

बेंगलूरु. कोरोना की दूसरी लहर ने राज्य में काफी तबाही मचाई। इस दौरान अगस्त का महीना राहत लेकर आया। नए मरीजों के साथ मृतकों की संख्या घटी।

टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) में भी गिरावट दर्ज हुई। जुलाई में 97.92 फीसदी के मुकाबले अगस्त में रिकवरी दर 98.11 फीसदी रही। मृत्यु दर में बेहद मामूली बढ़ोतरी हुई है। अगस्त में मृत्यु दर 1.26 फीसदी जबकि जुलाई में 1.25 फीसदी थी।

अगस्त में कुल 44,321 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और 48,973 लोगों ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती। कोविड से कुल 756 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं जुलाई में 61,314 लोग संक्रमित हुए और 1,522 मरीजों की मौत हुई। जुलाई में कुल 1,12,500 लोग संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए थे।

1.17 करोड़ को टीके की खुराक
स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में अगस्त महीने में 1.17 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी गई। सितम्बर में डेढ़ से दो करोड़ खुराक देने का लक्ष्य है। सरकार दिसम्बर तक राज्य में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना चाहती है।

राज्य में मंगलवार को संक्रमण के नए 1,217 मामले मिले जबकि दैनिक जांचों की संख्या भी अन्य दिनों के मुकाबले 40-50 हजार कम रही। अब तक संक्रमित कुल 29,49,445 लोगों में से 28,93,715 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 1,198 लोगों को मंगलवार को छुट्टी मिली। 18,386 मरीजों का उपचार जारी है। राज्य में कोविड से कुल 37,318 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने 25 मृतकों की पुष्टि मंगलवार को की।
टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) बढ़कर 0.94 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 2.05 फीसदी पहुंच गई है। राज्य में रिकवरी दर 98.11 फीसदी है।

उडुपी और मैसूरु जिले में बढ़े मरीज
बेंगलूरु शहरी जिले में 287 नए मरीज मिले। 7,438 मरीज उपचाराधीन हैं। कोविड से कुल 15,993 मरीजों ने जान गंवाई है। सात मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। दक्षिण कन्नड़ जिले में नए संक्रमितों की संख्या 224 रही जबकि उडुपी जिले में 150, मैसूरु जिले में 127 नए मरीज मिले। बागलकोट, बल्लारी और बीदर जिले में संक्रमण को कोई नया मामला सामने नहीं आया।

स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 1,28,657 कोविड जांच की। 4,06,865 लोगों का टीकाकरण हुआ।

Published on:
01 Sept 2021 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर