पर्पल लाइन का होगा विस्तार
बेंगलूरु. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 25 मार्च को बहु प्रतीक्षित व्हाइटफ़ील्ड-केआर पुरम मेट्रो खंड (13.2 किमी) का उद्घाटन करेंगे। यह खंड बेंगलूरु के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर (पर्पल लाइन) का विस्तार है।
बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक अंजुम परवेज़ के अनुसार व्हाइटफ़ील्ड-केआर पुरम खंड पर लगभग 1.2 लाख दैनिक यात्रियों की उम्मीद है। उनका कहना था कि बयप्पनहल्ली-केआर पुरम खंड के पूरा तैयार होने तक केआर पुरम व एसवी रोड मेट्रो स्टेशनों के बीच फीडर बस सेवा संचालित करने के लिए बीएमटीसी से बात की जा रही है। लगभग 15 किलोमीटर लम्बा बयप्पनहल्ली-व्हाइटफील्ड सेक्शन वर्ष 2020 के अंत तक पूरा होना था लेकिन कई कारणों से यह कई बार समय सीमा से चूक गया। शेष केआर पुरम-बयप्पनहल्ली खंड के जुलाई 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।
घटेगा यात्रा का समय
अंजुम परवेज ने कहा कि मेट्रो द्वारा व्हाइटफील्ड और केआर पुरम के बीच यात्रा का समय लगभग 22 मिनट होगा। व्हाइटफील्ड से केआर पुरम तक सड़क मार्ग से जाने में लगभग 30 मिनट से 1 घंटे का समय लगता है। अधिकारियों के अनुसार व्हाइटफील्ड और केआर पुरम के बीच अधिकतम किराया 35 रुपये होगा। बीएमआरसीएल इस रूट पर 10-12 मिनट की आवृत्ति के साथ वाणिज्यिक सेवाओं के लिए सात ट्रेनें संचालित करेगी।