बैंगलोर

धर्म से मिलती है सुरक्षा व सद्गति: साध्वी भव्यगुणाश्री

सीमंधर स्वामी राजेंद्र सूरी संघ

less than 1 minute read

बेंगलूरु. सीमंधर स्वामी राजेंद्र सूरी संघ, मामूलपेट के तत्वावधान में आयोजित चातुर्मास में गुरु राजेंद्र भवन किलारी रोड में विराजित साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि धर्म का प्रभाव केवल बचाता ही नहीं है, सुख, सुरक्षा एवं सद्गति भी देता है। धर्म तीन प्रकार से होता है दबाव, प्रभाव एवं स्वभाव। दबाव वश एवं चमत्कार के प्रभाव में आकर किया धर्म, धर्म नहीं है। जब धर्म करते हुए जीवन के कषाय शांत हो जाएं और पाप मिट जाएं तब स्वभाव से धर्म कहलाता है। दबाव एवं प्रभाव से किया धर्म अल्पकालीन है एवं स्वभाव से किया धर्म जन्म-जन्म तक साथ देता है। साध्वी ने कहा कि संसार में ना-ना प्रकार के लोग हैं उनको सुधार नहीं सकते, बल्कि स्वयं को सुधरना होगा।

महालक्ष्मी महापूजन का लाभ अनिल कुमार मीना बाई मुणोत परिवार ने लिया।

मांगीलाल वेदमुथा ने बताया कि 22 अक्टूबर को सरस्वती देवी महापूजन होगा। चेतन प्रकाश झारमुथा, बाबूलाल गुलंडिया प्रवीण दक, राधा प्रवीण कुमार, वीणा श्रीश्रीमाल, वीणा दांतेवाडिय़ा, मनीषा दक आदि उपस्थित रहे।

Published on:
17 Oct 2023 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर