पुलिस ने नासिक से किया गिरफ्तार
बेंगलूरु. आठ साल पहले जिगनी इलाके में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले के आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने नासिक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जिगनी में हत्या के बाद युवक के शव तीन अलग-अलग स्थानों पर मिले थे और सिर नहीं मिल पाया था। मृतक की शिनाख्त विजयपुर जिले के लिंगराजू के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसकी बहन और उसके आशिक ने मिलकर की थी।
पुलिस ने बताया कि लिंगराजू की बहन भाग्यश्री अपने कॉलेज के सहपाठी शिवपुत्र से प्यार करती थी। परिजनों की विरोध के भय के कारण दोनों वर्ष 2015 मेंं विजयपुर से बेंगलूरु आकर लिव इन में जिगनी में रहने लगे थे। कुछ दिनों के बाद लिंगराजू आया और उसने अपनी बहन को शिवपुत्र के साथ देखा तो उसने इसका विरोध किया। एक झगड़े के दौरान शिवपुत्र और भाग्यश्री ने लिंगराजू की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े करके तीन अलग बैग में भरकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। पुलिस को दोनों के पहचान बदलकर नासिक में रहने का पता चला तो उन्हें गिरफ्तार कर बेंगलूरु लाया गया।