ठेकेदारों को काम जल्द पूरा करने के निर्देश
बेंगलूरु. शहर के व्यस्ततम बाजारों में से एक एवेन्यू रोड की दशा सुधारने के लिए चल रहा काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। काम की लेट-लतीफी से परेशान व्यापारियों को राहत देते हुए बेंगलूरु स्मार्ट सिटी लिमिटेड (बीएससीएल) के अध्यक्ष राकेश सिंह ने ठेकेदारों को 20 दिनों में सिविल कार्य को पूरा करने के लिए कहा है।
सिंह ने देर रात कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मैंने ठेकेदारों को निर्देश दिया है कि व्यापारियों की असुविधा का कारण बने बिना अगले 20 दिनों में काम पूरा कर लिया जाए। यह काम जनवरी 2021 में शुरू हुआ था जिसके लिए कई बार समय सीमा तय की गई लेकिन काम कई समय सीमा से चूक गया। इसके पूर्व फरवरी में इलाके का दौरा करने वाले सिंह ने काम खत्म करने के लिए 31 मार्च की समय सीमा निर्धारित की थी लेकिन वह पूरी नहीं हो पाई।
रात में ही काम से हो रही देरी
अधिकारियों ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ज्यादातर काम रात में पूरा हो ताकि व्यापारियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो और यातायात भी निर्बाध रहे। अन्य उपयोगिताओं के लिए ड्रेनेज पाइपलाइन, स्टॉर्म वाटर ड्रेन बिछाने का काम पूरा हो गया है। कंक्रीट बिछाने का काम भी पूरा कर लिया है। अब हम स्ट्रीट लाइट लगा रहे हैं और फुटपाथ बिछाने का काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि सडक़ पर भारी संख्या में लोगों के आवागमन व यातायात ने काम में बाधा डाली। इससे बचने के लिए हम रात में ही काम करते हैं। इसके अलावा हमें एक नई पानी की पाइपलाइन बिछानी थी, जिसमें समय लगा।