scriptकोरोना : कर्नाटक में जांच के साथ घटे मरीज | with less number of test covid new patients decreases in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कोरोना : कर्नाटक में जांच के साथ घटे मरीज

– 24 घंटे में 39305 पॉजिटिव, 32188 डिस्चार्ज, 596 मौतें

बैंगलोरMay 10, 2021 / 11:21 pm

Nikhil Kumar

कोरोना : कर्नाटक में जांच के साथ घटे मरीज

कोरोना : कर्नाटक में जांच के साथ घटे मरीज

बेंगलूरु. कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोविड के 39,305 नए मरीज मिले जबकि करीब 1.24 लाख लोगों की ही जांच हुई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 19,73,683 पहुंच गई। हालांकि, 13,83,285 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें से 32,188 लोगों को सोमवार को छुट्टी मिली। राज्य में अब 5,71,006 एक्टिव मामले हैं। कोविड से अब तक 19,372 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 596 मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई। राज्य में पॉजिटिवटी दर 31.66 फीसदी और केस फेटालिटी दर 1.51 फीसदी है। वहीं राज्य में रिकवरी दर 70.08 फीसदी और मृत्यु दर 0.98 फीसदी है।

बेंगलूरु शहर में 3.52 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज
39,305 नए मरीजों में से 16,747 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिला में मिले हैं। कुल 9,67,640 मरीजों में से 6,06,754 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बेंगलूरु में 3,52,454 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से अब तक कुल 8,431 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 374 मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई। 14,289 मरीजों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। बेंगलूरु में रिकवरी दर 62.70 फीसदी और मृत्यु दर 0.87 फीसदी है।

छह जिलों में 1000 से ज्यादा नए मरीज
बागलकोट जिले में 968, बल्लारी जिले में 973, बेलगावी जिले में 736, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 704, बीदर जिले में 305, चामराजनगर जिले में 623, चिकबल्लापुर जिले में 599, चिकमगलूरु जिले में 362, चित्रदुर्ग जिले में 172, दक्षिण कन्नड़ जिले में 1175, दावणगेरे जिले में 197, धारवाड़ जिले में 1006, गदग जिले में 332, हासन जिले में 1800, हावेरी जिले में 214, कलबुर्गी जिले में 988, कोडुगू जिले में 534, कोलार जिले में 755, कोप्पल जिले में 412, मंड्या जिले में 1133, मैसूरु जिले में 1537, रायचुर जिले में 582, रामनगर जिले में 337, शिवमोग्गा जिले में 820, तुमकूरु जिले में 2168, उडुपी जिले में 855, उत्तर कन्नड़ जिले में 885, विजयपुर जिले में 659 और यादगीर जिले में 727 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.24 लाख जांच
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 7065 रैपिड एंटीजन और 1,17045 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,24,110 नए सैंपल जांचे।

18-44 वर्ष के 6737 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
राज्य में सोमवार को 18-44 वर्ष के 6,737 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अब तक इस उम्र वर्ग के कुल 17,519 लोगों का टीकाकरण हुआ है। बीते एक दिन में 80,823 लोगों का टीकाकरण हुआ। गत 115 दिनों में 1,06,08,539 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

Home / Bangalore / कोरोना : कर्नाटक में जांच के साथ घटे मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो