
बांसवाड़ा में चोरों की ऐसी करतूत, जानकर आप रह जाएंगे दंग
एक वारदात क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपतसिंह के आवास पर हुई। सिंह उदयपुर में सेवारत हैं। उसकी पत्नी नीतूसिंह परिजनों के साथ पीहर कुशलगढ़ क्षेत्र में गई होने से मंगलवार रात को घर सूना रहा। इसे भांपकर चोरों ने रात में वारदात की। सुबह पड़ोसियों से पता चला कि घर में चोरी हुई है। करीब दस बजे लौटने पर उन्होंने घर के दरवाजे और कमरों में आलमारियों के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा देखा तो सन्न रह गए। इत्तला पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया।
बच्चों की बचत पार
सिंह ने बताया कि कॉलोनी में पहले वारदातें हो चुकी होने से उन्होंने जेवर-नकदी छोड़े नहीं थे। चोर यहां बच्चों के गुल्लक फोडकऱ सात-आठ हजार रुपए की उनकी बचत निकाल ले गए। एक अन्य वारदात इनके पड़ोस में नयन पाठक के मकान में हुई। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर पाठक अपने परिवार के साथ घर के भीतर सोया था, जबकि साइड के कमरे में उनका उनके दफ्तर का गेट तोडकऱ चोर भीतर घुसे। यहां कुछ खास हाथ नहीं लगने पर चोर भाग गए, लेकिन तोड़फोड़ से हजारों का नुकसान हो गया।कॉलोनीवासियों ने बाद में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो इनमें से एक में तीन पतले-दुबले चोर दिखलाई दिए। इसे लेकर पुलिस को जानकारी भी साझा की गई।
जमीन विवाद में दो गुटों में विवाद
सल्लोपाट थाना अंतर्गत झांझर वाला गांव में बुधवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे के मकान पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार झांझरवा गांव में लंबे समय से जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट सौंपी।
Published on:
29 Jun 2022 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
