15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

आज से आरंभ होगी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा

बांसवाड़ा. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग की भर्ती के लिए 21 से 27 दिसंबर तक छह दिन परीक्षा होगी। इसके लिए जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा के प्रश्नपत्र मंगलवार को जिला कलक्ट्री के स्ट्रॉंग रूप में सुरक्षित रखवाए गए। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Google source verification

बांसवाड़ा. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग की भर्ती के लिए 21 से 27 दिसंबर तक छह दिन परीक्षा होगी। इसके लिए जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा के प्रश्नपत्र मंगलवार को जिला कलक्ट्री के स्ट्रॉंग रूप में सुरक्षित रखवाए गए। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार बुनकर ने बताया कि परीक्षा दो पारियों में सुबह नौ से 11 एवं दोपहर दो से चार बजे तक होगी। 21 दिसंबर को पहली पारी में सामान्य ज्ञान व एजुकेशन साइकोलॉजी व दूसरी पारी में सोशल साइंस की परीक्षा 50 केंद्रों पर होगी। दोनों पारियों में 13 हजार 666 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 22 को पहली पारी में सामान्य ज्ञान व एजुकेशन साइकोलॉजी की परीक्षा 51 केंद्रों पर होगी। इसमें 13 हजार 796 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पारी में हिन्दी की परीक्षा 40 केंद्रों पर होगी। इसमें 11 हजार 423 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 23 को पहली पारी में अंग्रेजी की परीक्षा नौ केंद्रों पर होगी, जिसमें 2574 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरी पारी में एक केंद्र पर 95 परीक्षार्थी उर्दू की परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को पहली पारी में सामान्य ज्ञान व एजुकेशन साइकोलॉजी की 51 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए 13 हजार 783 परीक्षार्थी व दूसरी पारी में विज्ञान की 12 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 3186 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 26 दिसंबर को पहली पारी में संस्कृत की परीक्षा 34 केंद्रों होगी, जिसमें नौ हजार 151 तथा दूसरी पारी में गणित की परीक्षा सात केंद्रों पर होगी, जिसमें 1635 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। अंतिम दिन 27 दिसंबर को एक ही पारी में पंजाबी विषय की परीक्षा होगी। इसके लिए एक केंद्र बनाया है और मात्र तीन परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

चार ब्लॉक में होगी परीक्षा

परीक्षा जिले के बांसवाड़ा, बागीदौरा, गढ़ी व घाटोल ब्लॉक में होगी। बांसवाड़ा में 26, घाटोल में 12, बागीदौरा में आठ और गढ़ी में पांच केंद्र बनाए गए हैं। 51 केंद्रों में 32 राजकीय और 19 निजी हैं। प्रश्नपत्रों के वितरण व संग्रहण के लिए जिला कोषाधिकारी को नियुक्त किया है। पुलिस व्यवस्था के लिए एएसपी को नोडल अधिकारी बनाया है।

आंकड़ों पर नजर

51 परीक्षा केंद्र06 दिन होगी परीक्षा

82 हजार 978 परीक्षार्थी पंजीकृत29 दल उप समन्वयक के गठित

434 वीक्षकों की नियुक्ति803 वीक्षक की नियुक्ति समन्वयक स्तर से

70 पर्यवेक्षक की नियुक्ति

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़