16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हल्की बारिश से मौसम ठंडा

बांसवाड़ा. बिपरजोय के असर से बांसवाड़ा मुख्यालय सहित देहात में शनिवार रात और रविवार सुबह बारिश हुई। भूंगड़ा व लोहारिया इलाके में 14-14 मिमी बरसात दर्ज की गई। वहीं अन्य स्थानों पर भी बारिश से वातावरण ठंडा रहा।रविवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट आई। रुक-रुककर बूंदाबांदी भी होती रही। इधर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार रात्रि कई बारिश हुई। बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 26 डिसे. रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
बांसवाड़ा

हल्की बारिश से मौसम ठंडा

बांसवाड़ा. बिपरजोय के असर से बांसवाड़ा मुख्यालय सहित देहात में शनिवार रात और रविवार सुबह बारिश हुई। भूंगड़ा व लोहारिया इलाके में 14-14 मिमी बरसात दर्ज की गई। वहीं अन्य स्थानों पर भी बारिश से वातावरण ठंडा रहा।
रविवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट आई। रुक-रुककर बूंदाबांदी भी होती रही। इधर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार रात्रि कई बारिश हुई। बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 26 डिसे. रहा।

यहां इतनी हुई बारिश
कलक्ट्री नियंत्रण कक्ष के अनुसार भूंगड़ा व लोहारिया में सबसे अधिक 14-14 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इसके अतिरिक्त जगपुरा में नौ, गढ़ी, घाटोल व अरथूना में सात-सात, शेरगढ़, सल्लोपाट, कुशलगढ़, सज्जनगढ़ व माहीडेम पर पांच-पांच मिमी, केसरपुरा व बागीदौरा में तीन-तीन, दानपुर में दो तथा बांसवाड़ा में एक मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
पर्यटन स्थलों पर रौनक
इधर, दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और वातावरण ठंडा होने पर पर्यटन स्थलों पर रौनक रही। लोग परिवारजनों के साथ विशेष रूप से चाचाकोटा पहुंचे, जहां माही बांध के बैकवाटर के किनारे सुहाने मौसम का लुत्फ उठाया।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग