16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : बांसवाड़ा : शहर की सडक़ों पर उमड़ा जनसैलाब, हर्षोल्लास से मनाया ईद मिलादुन्नबी का जश्न

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

Video : बांसवाड़ा : शहर की सडक़ों पर उमड़ा जनसैलाब, हर्षोल्लास से मनाया ईद मिलादुन्नबी का जश्न

बांसवाड़ा. पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस के मौके पर बांसवाड़ा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर में बैंड-बाजे और झांकियों के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें बड़ी तदाद में लोग शामिल हुए। दोपहर में अंजुमन इस्लामिया की ओर से सदर नईम शेख की सदारत में पाला रोड स्थित जामा मस्जिद से शाही जुलूस प्रारंभ हुआ। बैंड-बाजों, ऊंट गाड़ी और वाहनों पर सजी आकर्षक झांकियों और अश्वारुढ़ युवाओं-बच्चों के साथ जुलूस में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग पारम्परिक लिबास में शामिल हुए। जुलूस में मदरसे के बच्चे एक जैसे परिधान में डीजे के साथ नातो पर खुशियां मनाते हुए अनुशासित चल रहे थे, तो बड़ी संख्या में ध्वज लिए लोग सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा जैसे नारे लगाते हुए बढ़ते रहे। इस बीच, युवा वर्ग बैंड और डीजे पर बज रहे कलामों पर नाचते-गाते उत्सवी उल्लास बिखेरते नजर आए। जुलूस परम्परागत मार्गों से होता हुआ शाम को जामा मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर अंजुमन के नायब सदर शफीक पहलवान, मालियत सेकेट्री जाहिर एहमद, तालीम सेकेट्री सादिक खान अफगानी, शहर काजी वाहिद अली, हाजी दोस्त मोहम्मद भी थे।

जगह-जगह स्वागत-सत्कार
शाही जुलूस के मद्देनजर बाजार में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए, वहीं ईमारतों की छतों-बालकनियों से भी पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत हुआ। गांधी मूर्ति के पास, पुराना बस स्टैंड आदि जगह सबीलें लगाई गईं, जहां पानी, शर्बत के अलावा मिठाई, फल-स्नेक्स के पाउच और अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कस्टम चौराहे के पास भवानी जोशी सहित क्षेत्र के कारोबारियों ने जुलूस का स्वागत किया। इससे पहले मकरानीवाड़ा में भी पंचमुखी अखाड़े के सदस्य की ओर से स्वागत कर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा दर्शाया गया। जिला मुस्लिम छात्र अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व इंडियन मुस्लिम ब्लड डोनर की ओर से वागड़ सेवा संस्थान द्वारा संचालित भोजनशाला में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती रोगियों व उनके परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था में सेवा व सहयोग किया। संयोजक पार्षद इमरान खान पठान ने बताया कि इस अवसर पर जहीर एहमद सिंधी, साबिर अंसारी, मोहम्मद रफीक जमान, नदीम बेग, हाफिज शाहरुख, नदीम आबिद, साजिद मजिदुल्लाह खान, शाहरुख खान, वसीम जमील,परवेज आलम, मुजम्मिल अहमद, मुनव्वर, अकबर खान, शकील, अकरम कुरेशी, आसिफ यूनुस खान, नसरुल्लाह खान, मुदस्सर सिंधी आदि मौजूद रहे।

मोहल्ले सजे, कल मिलाद शरीफ
पैगम्बर इस्लाम के योमे पैदाइश के मौके पर शहर के पृथ्वीगंज, गोरख ईमली, मकरानीवाड़ा, मदार कॉलोनी आदि मुस्लिम बाहुल्य इलाके रंग-बिरंगी फर्रियों, ध्वजाओं और रात में रोशनी से लकदक रहे। अंजुमन के जनरल सेकेट्री कलीम मोहम्मद ने बताया कि अब गुरुवार रात ईशा की नमाज के बाद जामा मस्जिद में मिलाद शरीफ का आयोजन होगा जिसमें कारी अताउरहमान और मुकामी उलेमा तकरीर पेश करेंगे। इसके अलावा बॉडी बिल्डिंग,वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन और 25 नवम्बर को पाला रोड स्थित जामा मस्जिद पर स्टेज प्रोग्राम भी होगा।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग