
डूंगरपुर में सीएम गहलोत का स्वागत करने पहुंचे सभापति केके गुप्ता, बांसवाड़ा में राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया के नहीं आने की भी रही चर्चा
बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को वागड़ अंचल के दौरे पर रहे। उन्होंने गांव, गरीब और किसान का भला करने के साथ संवेदनशील, जवाबदेह और पारदर्शिता के साथ सुशासन देना ही सरकार का लक्ष्य बताते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता की सेवा है, लेकिन सुशासन के लिए समाज का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऋण घोटाले की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सभापति पहुंचे दोवड़ा, किया स्वागत
गहलोत के कार्यक्रम में नगरपरिषद डूंगरपुर के सभापति केके गुप्ता का दोवड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि सभापति ने इसे महज मुख्यमंत्री के डूंगरपुर आगमन पर स्वागत और शिष्टाचार भेंट बताया। उधर, टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया का भी दोवड़ा पहुंचाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना रहा, क्योंकि मुख्यमंत्री का डूंगरपुर के बाद बांसवाड़ा जिले में ही कार्यक्रम होना था, ऐसे में बामणिया के वहां नहीं रूक कर डूंगरपुर आने को कांग्रेस की गुटबाजी से जोड़ कर देखा जा रहा है। इधर, कुशलगढ़ विधायक रमीला खडिय़ा भी कार्यक्रम में नहीं पहुंची।
यह रहे मौजूद
बांसवाड़ा जनसभा में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, प्रभारी मंत्री राजेंद्रसिंह यादव, पूर्व विधायक कांता भील, नानालाल निनामा, रमेश पंड्या, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, प्रधान धर्मिष्ठा पटेल, शांता गरासिया, सुभाष तंबोलिया, कल्पना कटारा, मोती बाई, नटवर तेली, अब्दुल गफ्फार, हरिशंकर देवतरा, राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने किया। आभार प्रदेश सचिव जैनेन्द्र त्रिवेदी ने व्यक्त किया। इससे पहले मडक़ोला मोगजी पहुंचने पर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता व अन्य ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
Published on:
26 Jun 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
