
जीजीटीयू कराएगा क्षेत्र के सभी विषयों में अंतर विधाई केंद्रित शोध
बांसवाड़ा. शोध कार्य किसी भी विश्वविद्यालय का प्राणतत्त्व होता है। सदियों से हमारी परम्परा में जीवन और समाज से जुड़े सभी विषयों में शोध,चिंतन की लम्बी परम्परा रही है। प्राचीन गुरुकुल एवं विश्वविद्यालय अपनी इसी अकादमिक और शोधवृत्ति से देश और समाज को दिशाबोध देते आए हैं। यह विचार गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने जनजातीय क्षेत्र की सामाजिक,राजनीतिक,वाणिज्यिक एवं आर्थिक प्रभाव अध्ययन पर कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि रूप में व्यक्त किए। कुलपति ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय जनजातीय अंचल में स्थापित है। जनजातीय अंचल में क्षेत्र की सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक,प्रशासनिक और वाणिज्यिक स्थिति, वर्तमान स्थिति,विकास की संभावनाएं अन्य क्षेत्रों से अलग है। यह हमारा दायित्व है कि विश्वविद्यालय में किए जा रहे शोध कार्यों में इन्हीं स्थानिक विषयों पर केन्द्रित विषयों, समस्याओं पर शोध कार्य किए जाए, ताकि जनजातीय क्षेत्र की वर्तमान स्थिति का यथार्थ अंकन हो सके।
गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के शोध निदेशक डॉ अशोक कुमार काकोडिया ने बताया कि कार्यशाला का विषय केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की ज़मीनी हकीकत और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन था। इस कार्यशाला में इस विषय पर विशेष बल दिया गया कि केंद्र और राज्य सरकार की समस्त योजनाओं के सामाजिक,राजनीतिक,आर्थिक,वाणिज्यिक प्रभाव, बेहतर क्रियान्वयन के लिए अंतरविधाई शोध पर पर बल दिया जाएगा और शोध कार्य में हाल ही में पंजीकृत शोधार्थियों को इसी दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा |
ये शोध मार्गदर्शक रहे कार्यशाला में संभागी
विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक सोहन सिंह काठात ने कार्यशाला का संयोजन करते हुए स्पष्ट किया कि अंतर विधाई शोध आज के समय की सबसे बड़ी आवश्कयता है। विषय विशेष मात्र के शोध एकांगी होने के कारण ही आज अंतर विधाई शोध पर विशेष बल दिया जा रहा है। समाजशास्त्र विषय से डॉ अनिल पालीवाल( प्राचार्य धरियावाद),डॉ आशीष कुमार (गोविन्द गुरु कॉलेज),राजनीति विज्ञान विषय से डॉ शिप्रा राठौड़ (हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय),डॉ.किरण पूनिया, डॉ.महेंद्र कुमार मीना (गोविन्द गुरु कॉलेज),अर्थशास्त विषय से डॉ कैलाश नायमा (एसबीपी डूंगरपुर),व्यावसायिक प्रशासन विषय से डॉ मुकेश प्रजापत,ई ए एफ एम विषय से डॉ शिल्पा याग्निक (लियो कॉलेज)उपस्थित रहे ।
Published on:
29 Apr 2022 02:18 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
