scriptगुजराती लेउवा पाटीदार समाज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू | Gujarati Leuva Patidar community's two-day sports competition begins | Patrika News
बांसवाड़ा

गुजराती लेउवा पाटीदार समाज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

गढ़ी विधायक मीणा बोले – खेलों से जीवन में अनुशासन आता है

बांसवाड़ाDec 26, 2023 / 11:58 pm

Ashish vajpayee

गुजराती लेउवा पाटीदार समाज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

गुजराती लेउवा पाटीदार समाज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

लेउवा गुजराती पाटीदार समाज की दो दिवसीय 35वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रोहिड़ा चौखले के सालिया गांव में मंगलवार सुबह विधायक कैलाश मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक मीणा ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है। खेल से जीवन में अनुशासन आता है। पाटीदार समाज की मांग पर उन्होंने परतापुर में सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की घोषणा की। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता रणछोड़ पाटीदार ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल, बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, रमेश चंद्र पाटीदार मंचासीन रहे। समाज अध्यक्ष लालजी पाटीदार ने बताया कि कार्यक्रम में 49 गांव की टीम भाग ले रही हैं। समाज के इस दो दिवसीय आयोजन में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता होगा। इस मौके पर खेल समिति संरक्षक गमीरचंद पाटीदार, सचिव कुरिया लाल पाटीदार, रमेश पाटीदार, विजयपाल पाटीदार, रमणलाल पाटीदार, शांतिलाल, रमेशचंद्र, अक्षयराज मौजूद रहे। संचालन जयंत पाटीदार ने किया एवं आभार नरेश पाटीदार ने व्यक्त किया।

इधर, बुनकर समाज की खेल प्रतियोगिता
बुनकर समाज की 14वीं चोखला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक कैलाश मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता छगन लाल बुनकर ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि नानालाल सालवी पुलिस उप अधीक्षक घाटोल, भूपेंद्र सिंह चारण, बहादुर सिंह शक्तावत, लाभचंद पटेल, अति विशिष्ट अतिथि अशोक पाठक, योगेश भट्ट, सूर्या बेन, कृपाशंकर जोशी, रणछोड़, रतनजी, धनजी, जिला परिषद सदस्य मुकेश बुनकर रहे। संचालन प्रकाश बुनकर ने किया।

Hindi News/ Banswara / गुजराती लेउवा पाटीदार समाज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो