
कलाल समाज कुलदेवता जयंती पर करेगा रक्तदान
बांसवाड़ा.सरेड़ी बड़ी. कलाल समाज द्वारा अपने कुलदेवता भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर 31 अक्टूबर, को मंदिर परिसर आसन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कुलदेवता जयंती आयोजन से संबंधित तैयारियों के लिए
कलाल समाज बांसवाड़ा डूंगरपुर उदयपुर संभाग की बैठक आसन भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर परिसर में हुई। गुरु माता कमला देवी एवं मुकेश महाराज के आशीर्वाद से बैठक को शुभारंभ किया गया। अध्यक्षता मंदिर कमेटी अध्यक्ष कन्हैयालाल कोलखंडा ने की एवं मुख्य अतिथि मेवाड़ कलाल समाज जिला बांसवाड़ा के अध्यक्ष सुंदरलाल कलाल डडूका एवं विशिष्ट अतिथि सभापति पूनमचंद कलाल, सामूहिक विवाह समिति संयोजक हिम्मत लाल , ओबीसी अधिकार मंच संयोजक डॉ नरेश पटेल , प्रिंस कलाल , जिला संयोजक कल्पेश , चुन्नीलाल वगेरी, दिलीप सागवाड़ा रहे।
वक्ताओं ने रखे विभिन्न मुद्दे
ओबीसी अधिकार मंच संयोजक डॉ नरेश पटेल ने कुल देवता की तस्वीर बनाकर समाज के हर घर परिवार को देने की बात कही। राजेश कलाल ने आसन मठ एवं गोकुल जी महाराज के इतिहास को लिपी बद्ध करने पर जोर दिया। जिला संयोजक कल्पेश कलाल ने इस वर्ष भी युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। खस्ताहाल सड़कों के चलते रैली का आयोजन नहीं होगा। दिलीप सागवाड़ा, सभापति पूनम चंद ने बताया कि अन्य अन्य वर्ग को इस कार्यक्रम में जोड़ते हुए इसे सफल बनाया जाए। जिला अध्यक्ष सुंदरलाल ने मंदिर व्यवस्था के लिए स्थायी भामाशाह जोड़ने की बात कही।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष कन्हैयालाल कोलखंडा ने बताया कि कुलदेवता जयंती कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। साथ ही बेणेश्वर के कार्यक्रम में समाज द्वारा अग्रिम भूमिका निभाने की बात कही। प्रिंस सेठ बांसवाड़ा को मंदिर कमेटी का उपाध्यक्ष बनाते हुए जयंती कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए संयोजक व सह संयोजक सुमित भीमसौर को बनाया गया। बैठक में डूंगरपुर जिले से संयोजक दिलीप सागवाड़ा एवं सहसंयोजक अशोक जोगीवाड़ा को बनाया गया। बैठक मे मंदिर परिसर में रंग रोगन एवं शिव मंदिर का निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने पर मुकेश महाराज आसन का सम्मान किया। जिला उपाध्यक्ष राजेश आसन द्वारा ओबीसी अधिकार मंच को 11000 का सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर किशन, दलीचंद, पन्नालाल, सूरजमल, नटवरलाल, देवचंद , मोहनलाल, रणछोड़ सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। संचालन महासचिव सूरजमल नरवाली ने किया। आभार नटवरलाल करियाणा ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के भामाशाह
कुलदेवता जयंती कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में मेवाड़ कलाल समाज अध्यक्ष सुंदरलाल डडूका अल्पाहार, मेतवाला सेंटर अध्यक्ष मोहनलाल मेतवाला द्वारा संपूर्ण जल व्यवस्था एवं फोटोग्राफी के लिए रोहित कलाल गनोड़ा ने सहयोग करने की घोषणा की। कार्यक्रम में 9 अक्टूबर को हुए समाज के पहले युवक युवती परिचय सम्मेलन की सफलता पर मंदिर ट्रस्ट ने मेवाड़ा कलाल समाज जिला युवान मंडल के युवा अध्यक्ष कल्पेश कलाल का सम्मान किया।
Published on:
17 Oct 2022 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
