15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशी मिस माही और हर्षवर्द्धन बने मिस्टर माही

Mahi Mahotsav2024 % माही महोत्सव के तहत हुई मिस्टर और मिस माही प्रतियोगिता, जिले की 21 प्रतिभागियों ने आजमाया हुनर  

2 min read
Google source verification
ख़ुशी मिस माही और हर्षवर्द्धन बने मिस्टर माही

ख़ुशी मिस माही और हर्षवर्द्धन बने मिस्टर माही

जिले में सौन्दर्य के सभी पैमानों पर खरा उतरने एवं तलाशने का जो मंच जिला जिला प्रशासन से संजोया उसे माही महोत्सव की तीसरे और आखिरी दिन मिस्टर और मिस माही प्रतियोगिता ने बखूबी अंजाम दिया। युवाओं में लोकप्रिय एवं सबसे आकर्षक प्रतियोगिता में बाँसवाड़ा निवासी हर्षवर्धन सिंह राठौड़ मिस्टर माही और बागीदौरा निवासी ख़ुशी मराठा मिस माही चुनी गई। मिस्टर माही में संस्कार कलाल उपविजेता एवं मिस माही में आरुशीजोशीउपविजेता घोषित हुईद्यमिस्टर माही वर्तमान में एमएससी बॉटनी में अध्ययनरत हैं और मिस माही ख़ुशी मराठा एमकॉम. कर रही हैं। आयोजन संयोजक प्रो(डॉ) मनोज पंड्या ने बताया कि प्रतियोगिता कुल तीन चरणों में हुई। सौन्दर्य और प्रतिभा को तलाशने के लिए फर्स्ट राउंड में रैंप पर वाक एवं खुद की प्रेजेंट करने का था। सेकेंड राउंड प्रतिभागी की नैसर्गिक रचनात्मक प्रतिभा को उजागर करने का मंच था। इसमें प्रतिभागियों ने सोलो सॉंग, डांस, कविता ,वौइस् आर्टिस्ट आदि रूप में खुद को पेश किया। दोनों राउंड में पुरुष एवं महिला वर्ग में टॉप पाँच को तीसरे राउंड में व्यक्तित्त्व की गंभीरता और किसी भी विषम से विषय परिस्थिति में खुद को कैसे निकाले। इस विषय पर काफी रोचक और ज्ञानपरक प्रश्न पूछे गए।
ये रहे अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के पवन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल,बाँसवाड़ा एसडीएम गोपाललाल बंजारा उपस्थित रहे एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
ये रहे निर्णायक
जीजीटीयू रजिस्ट्रार प्रो. लक्ष्मणलाल परमार, जीजीटीयू कुल गीतकार और कवि हरीश आचार्य, रंगकर्मी कुंवर नरेशपाल सिंह चौहान, संगीत प्राध्यापक डॉ. रिया उपाध्याय और कोरिओग्राफर रजतशर्मा।
आयोजन समिति
आयोजन समिति सदस्य प्रो.(डॉ ) शफकत राना, डॉ शिल्पा त्रिवेदी प्रिंसिपल लियो कॉलेज,डॉ सुशील सोमपुरा प्रिंसिपल न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज लोधा, डॉ. राजेश खज्जा प्राचार्य योगेश्वर कॉलेज सज्जनगढ़, डॉ. सोनम लाववाणी न्यूलुक कॉलेज।
इनका रहा सक्रिय सहयोग
आयोजन में न्यू लुक कॉलेज और लियो कॉलेज, न्यूलुक कॉलेज के डॉ. यश जैन,पीयूष उपाध्याय, लियो कॉलेज के पवन पुरोहित, राकेश सोलंकी, प्रिय वैष्णव,खुशबू जोशी एवं दोनों कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरे आयोजन को बखूबी संभाला। मंच संचालन संचालन डॉ. आर्ची आशीष राव और दिव्या सोतानी ने किया।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग