scriptराजस्थान की लाभार्थी भटक रही, पीएम आवास की किस्त कोलकाता में जमा | No installment of PM housing | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान की लाभार्थी भटक रही, पीएम आवास की किस्त कोलकाता में जमा

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाSep 06, 2018 / 02:47 pm

Ashish vajpayee

banswara

बांसवाड़ा : राजस्थान की लाभार्थी भटक रही, पीएम आवास की किस्त कोलकाता में जमा

बांसवाड़ा. खोडऩ. प्रधानमन्त्री आवास योजना की किस्त की राशि दूसरे के खाते में जमा होने से आवास लाभार्थी न्याय के लिए भटक रही है। ग्राम पंचायत मोर के अगरपुरा निवासी रेखा डोडीयार को 2016-17 में प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत 90 हजार रुपए जारी हुए थे। इसके तहत प्रथम किश्त तीस हजार रुपए 28 अपे्रल 2017 को, द्वितीय किस्त साठ हजार रुपए 18 फरवरी 2018 को किसी दूसरे के खाते में जमा कर दी गई। पीडि़ता अब 90 हजार रुपए की राशि के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि यह राशि कोलकाता निवासी किसी खाताधारक के खाते में जमा हो गई। पीडि़त ने उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी के समक्ष भी कई बार गुहार लगाई। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में भी शिकायत दे चुकी है। पीडि़ता ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस संबंध में सरपंच कलादेवी दायमा का कहना है कि विकास अधिकारी को मामले से अवगत कराया गया है। जल्द कार्यवाही कर पीडि़ता को राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
स्वच्छता का नहीं रखा ध्यान तो लगेगा जुर्माना
बांसवाड़ा. शहर के समस्या समाधान गु्रप की ओर से बुधवार को पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश दिया गया। युवाओं ने फल-सब्जी विक्रेताओं, ठेला गाडी संचालकों, व्यापारियों एवं यात्रियों को स्वच्छता की जानकारी दी। साथ ही जागरूक किया कि वे गंदगी को न फैलाएं। डस्टबिन के उपयोग सहित अन्य जानकारियां भी दी गईं। इस दौरान युवाओं ने उप सभापति महावीर बोहरा से संपर्क किया एवं उन्हें भी बस स्टैण्ड बुलाया। उन्होंने भी लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया। साथ ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वच्छता का ध्यान नहीं रखने पर जुर्माना वसूला जाएगा। इस अवसर पर युवाओं ने शहर से जुड़ी समस्या की शिकायत के लिए राजस्थान संपर्क हेल्प लाइन नंबर 181 की जानकारी दी। इस मौके पर आयुक्त भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो