15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

कोरियर सर्विस से आया कॉल, दो रुपए भेजते ही साढ़े आठ हजार साफ!

शहर में ऑनलाइन ठगी का सिलसिला जारी  

Google source verification

बांसवाड़ा. शहर में ऑनलाइन ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बिजली बिल, ईनाम, आकर्षक ऑफर के नाम पर फोन कर धोखे से निजी जानकारियां लेने के बाद बैंक खातों में सेंधमारी के बाद अब कूरियर सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।

इससे हुई चोट पर एक ऑटो पार्ट्स कारोबारी ने कोतवाली में शिकायत की है। इसमें उसने बताया कि उसे कूरियर सर्विस के जरिए निजी बैंक से इश्यू चैक बुक मिलनी थी। उसके लिए उसने ब्लू डार्ट कूरियर पर संपर्क किया तो फोन नहीं लगा। फिर कुछ देर में फोन आया, जिसमें खुद को कूरियर सर्विस से बताकर कॉलर ने बात की। फिर चैक बुक को लेकर जिक्र हुआ तो पता नहीं मिलना बताकर लोकेशन जानने के लिए लिंक भेजा और दो रुपए ऑनलाइन डालने को कहा।

इस पर कारोबारी ने जैसे ही लिंक को क्लीक कर गुगल पे से दो रुपए डाले, उसके खाते से दो-दो हजार रुपए के चार और 700 रुपए का एक यानी लगातार पांच ट्रांजेक्शन हो गए और कुल 8 हजार 700 रुपए कट गए। साथ ही कॉलर ने एक फार्म भेजकर उसमें जानकारियां भरकर भेजने को कहा। वह फार्म देखता, इससे पहले रुपए कटने मैसेज आ गए, इससे भान आया तो उसने तुरंत संपर्क-संवाद बंद कर दिया।

इसके बाद बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि किसी फ्रॉड ने बगैर यूपीआई, ओटीपी नंबर लिए ऑनलाइन ठगी की है। फिर युवा कारोबारी ने ब्लू डार्ट कूरियर पर भी संपर्क किया तो मालूम हुआ कि उनकी तरफ से किसी ने कोई कॉल किया ही नहीं है। कूरियर सर्विज से जब यह बताया गया कि इसी तरह की चोट एक अन्य व्यक्ति के साथ हुई, जिसमें उसके 54 हजार रुपए खाते से कटे हैं। तब कारोबारी ने कोतवाली में कोतवाली में रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़