14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Result : राजस्थान के इस दिग्गज नेता का सांसद बनने का सपना इसलिए नहीं हुआ पूरा, विधायकी छोड़ लड़ा था चुनाव

6 माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में बागीदौरा सीट पर 1 लाख 1 हजार 742 मतदाताओं ने मालवीया के पक्ष में वोट किया था। 41 हजार 355 वोटों से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी जीते मालवीया के पार्टी बदलने के बाद लोकसभा चुनाव में मालवीया को यहां से 71 हजार 654 मत ही मिले।

2 min read
Google source verification

Banswara Lok Sabha Chunav Result 2024 : बांसवाड़ा. बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का वोटबैंक टूटा और बिखरा है। यहां दशकों से चुनाव लड़कर जीत रहे व कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए महेन्द्रजीत सिंह मालवीया का मतदाताओं ने साथ नहीं दिया। कांग्रेस का परंपरागत वोटबैंक भी खिसका है। आंकड़े बताते हैं कि इसका लाभ बीएपी ने उठाया। 6 माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में बागीदौरा सीट पर 1 लाख 1 हजार 742 मतदाताओं ने मालवीया के पक्ष में वोट किया था। 41 हजार 355 वोटों से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी जीते मालवीया के पार्टी बदलने के बाद लोकसभा चुनाव में मालवीया को यहां से 71 हजार 654 मत ही मिले।

माना जा रहा है कि कांग्रेस के 30088 वोटर्स को मालवीया (Mahendra Jeet Singh Malviya) का पार्टी बदलना पसंद नहीं आया। दरअसल, बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय सीट के चुनाव में बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का मिजात अन्य क्षेत्रों के लोगों के मुकाबले अलग रहा। ध्रुवीकरण से बीएपी दोनों जिलों के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कामयाब रही, लेकिन यहां आम चुनाव और उपचुनाव में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस ज्यादा असरदार रही और बीएपी ने टूट-फूट का पूरा लाभ लिया।

कांग्रेस गठबंधन की बात कर बाद में समर्थन में आई, लेकिन चुनाव में उसके चुनाव चिह्न पर प्रत्याशी डटा रहा। बीएपी मतदान से दो दिन पहले तक कांग्रेस की जरूरत को नकारती रही और कांग्रेस का जनमत अपनी ओर खींचने में जुटी रही। उसी का नतीजा रहा कि लोकसभा चुनाव में बीएपी और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों के प्राप्त वोटों में हजारों का फर्क रहा। कांग्रेस की जमीन पूरी तरह खिसकने के साथ ही क्षेत्र में बीएपी ज्यादा मजबूत होकर उभरी।

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 :कांग्रेस को भारी झटका, अन्य भी ले गए वोट
बागीदौरा के दो लाख से ज्यादा मतदाताओं में से लोकसभा सीट पर कांग्रेस को 6 हजार 350, जबकि विधानसभा सीट के लिए 8 हजार 904 वोट मिले। पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़े प्रत्याशियों का अंतर 2 हजार 554 रहा। चूंकि लोकसभा चुनाव के अन्य प्रत्याशियों में दो राजकुमार सहित पांच अन्य भी मैदान में थे, लिहाजा उनमें उनमें भी वोट बंटे, लेकिन उपचुनाव में तीसरा कोई नहीं था। यहां 7 हजार 92 वोट नोटा में गए। साफ है अपने गढ़ में भाजपा की तुलना में कांग्रेस को नुकसान हुआ।

Banswara Lok Sabha seat Result 2024 : यों समझें गणित
2 लाख 69 हजार 258 मतदाताओं में से 77.06 फीसदी ने वोट डाले

विधानसभा सीट पर 2 लाख 9 हजार 783 वोट मिले

लोकसभा सीट के लिए बागीदौरा में 2 लाख 7 हजार 545 मत मिले

2238 का ही अंतर रहा

बीएपी को संसदीय सीट पर 99 हजार 469 वोट ही मिले

विधानसभा चुनाव में बीएपी के खाते में 1 लाख 22 हजार 573 मत आए

विधानसभा चुनाव में बीएपी को 23 हजार 104 वोट ज्यादा मिले

भाजपा को संसदीय सीट पर यहां से 71 हजार 654 वोट मिले

विधानसभा सीट पर 71 हजार 139 वोट मिले, अंतर केवल 515 का रहा

रोत के 'घर' में मालवीया को मिले 40 हजार से ज्यादा वोट
भाजपा के सांसद प्रत्याशी मालवीया को बीएपी उम्मीदवार राजकुमार रोत के 'घर' चौरासी में अच्छा समर्थन मिला। बीएपी के गढ़ में मालवीया ने 47 हजार 201 वोट हासिल किए।