scriptराजस्थान में गोल्ड के बाद लाइम स्टोन भरेगा सरकार का खजाना, बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार | Rajasthan News : After gold, now three blocks of limestone will be auctioned in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान में गोल्ड के बाद लाइम स्टोन भरेगा सरकार का खजाना, बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Lime Stone : जिले में रहे पूर्व खनि अभियंता शांतिलाल अहारी ने बताया कि यहां पर लाइम स्टोन है। यदि इसमें से ए ग्रेड लाइम स्टोन निकल आए तो यहां स्टील फैक्ट्री खुल सकेगी।

बांसवाड़ाJun 03, 2024 / 02:18 pm

Anil Prajapat

Lime Stone
बांसवाड़ा। बांसवाड़ा खनन क्षेत्र (Banswara mining area) में एक और तमगा जुड़ने जा रहा है। गोल्ड के बाद अब 26 माह से लंबित लाइम स्टोन तीन ब्लॉक की नीलामी की भी तैयारी कर ली गई है। वर्ष 2022 की पहली तिमाही में खनिज विभाग ने यह प्रस्ताव भेजे थे, जिस पर सरकार ने अब नीलामी का निर्णय किया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई में नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। संभव है कि बजट अनुदान में भी इसे लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है। क्योंकि यहां इतना स्टॉक है कि सरकार को करीब 3500 करोड़ रुपए आय का अनुमान है।
गढ़ी क्षेत्र के 356 हैक्टेयर में यह नीलामी की जाएगी। यहां पर 17 हजार 500 करोड़ टन से अधिक लाइम स्टोन की मात्रा है। फिलहाल, सरकार का फोकस राजस्व और रोजगार के अवसर पर है। इन 3 ब्लॉक की नीलामी के बाद यहां पर 10 हजार से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा। नीलामी का पूरा जिम्मा उदयपुर खनिज निदेशक को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: राजस्थान में यहां जमकर बरसे बदरा, कई जगह तेज आंधी के बाद बारिश और ओलावृष्टि

स्टील फैक्ट्री की भी संभावना

जिले में रहे पूर्व खनि अभियंता शांतिलाल अहारी ने बताया कि यहां पर लाइम स्टोन है। यदि इसमें से ए ग्रेड लाइम स्टोन निकल आए तो यहां स्टील फैक्ट्री खुल सकेगी। बड़ी स्टील फैक्ट्री खुलने के लिए 3 चीजें जरूरी है। पहला ए ग्रेड लाइम स्टोन, दूसरा जमीन, तीसरा पानी जो कि हमारे पास पहले से ही हैं। इससे बांसवाड़ा का विकास होगा और यहां का नक्शा ही बदल जाएगा।

लग सकता है थोड़ा समय

हमारे पास स्टाफ की कमी है। इसलिए डिमार्केशन का काम किया जा रहा है। इसमें थोड़ा समय लगता है। यदि स्टाफ मिल जाए तो जल्दी हो जाएगा। इसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरव मीणा, खनि अभियंता बांसवाड़ा

Hindi News/ Banswara / राजस्थान में गोल्ड के बाद लाइम स्टोन भरेगा सरकार का खजाना, बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो