22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेमा समाज ने की पहल : शहरवासियों के नाम किए मोक्षवाहिनी और रोगी वाहन

मोक्षवाहिनी एवं रोगी वाहन लोकार्पण कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Bajpai

Jun 26, 2017

The city

The city

नेमा समाज ने शहर को दो सौगातें प्रदान की हैं।एक सौगात रोगियों को बेहतर उपचार के लिए रोगी वाहन की है तो दूसरी सौगात मोक्ष वाहिनी की है। शहर में इन दोनों सुविधाओं को लेकर सीमाओं और परेशानी कोदेखते हुए नेमा समाज ने इन सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाने की बाम मन में ठानी और इस विचार को मूर्तरूप देने के लिए समाज के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सब जुट गए। हर किसी ने मुक्त हस्त से अर्थ सहयोग किया। इस राशि से समाज ने रोगी वाहन के साथ-साथ एक मोक्षवाहिनी भी क्रय की और ये दोनों वाहन रविवार को आमजन के लिए समर्पित किए।

वाहनों का लोकार्पण कार्यक्रम पृथ्वी क्लब में हुआ। मुख्य अतिथि सभापति मंजूबाला पुरोहित थी। अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक विक्रमसिंह ने की। विशिष्ट अतिथि नेमा समाज के अध्यक्ष सुनील दोसी थे। अतिथियों ने समाज की अनूठी पहल को सराहा। सभापति ने वाहनों के लिए सुरक्षित स्थान की घोषणा की। स्वागत नेमा सेवा समिति अध्यक्ष नगेन्द्र दोसी ने किया। इस मौके पर प्रदीप मेहता, पुष्पेन्द्र सर्राफ, अनुज सर्राफ, महेन्द्र सर्राफ, देवेन्द्र शाह आदि शामिल हुए। संचालन सुबोध मालोत ने किया। आभार सचिव राजेन्द्र सर्राफ ने व्यक्त किया।