23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : बांसवाड़ा : एक बार फिर आया पैंथर, बाड़े में घुस किया शिकार, पूरे गांव में दहशत

जिले के हिम्मतसिंह का गढ़ा में हुई घटना

less than 1 minute read
Google source verification
Video : Banswara : Panther killed calf

Video : Banswara : Panther killed calf

आसोड़ा पंचायत के वजेपुरा, हिम्मतसिंह का गड़ा में रविवार अलसुबह में पैंथर ने गाय के एक बछड़े का मार दिया। बछड़े के मालिक देवेंद्रसिंह पुत्र बहादुरसिंह चौहान के घर के पास ही पक्के पशुघर में अन्य पशु बंधे हुए थे।

रविवार सुबह तकरीबन चार बजे पैंथर ने गाय के पांच वर्ष के एक बछड़े को अपना शिकार बना लिया तथा उसे घसीट कर ले जाने की कोशिश भी की, लेकिन लोहे के गेट में बछड़े का शव फंस गया। इससे पैंथर बछड़े के शव को नहीं ले जा सका।

पैंथर के द्वारा शव का खींचने पर गेट के टकराने की आवाज आई। जिस पर परिजन जग गए और देखा तो बछड़़ा पशुघर के गेट से लटका हुआ था तथा उसका शव विक्षत हो चुका था।

वन विभाग अधिकारियों की नींद से सो नहीं पा रहे ग्रामीण

घटना के बाद ग्रामीणों ने बतायाकि क्षेत्र में पैंथर की चहलकदमी को लेकर कई बार वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। पूर्व में भी पैंथर गांव और आसपास के इलाके में शिकार किए हैं। जिस कारण ग्रामीणों ने रात में घरों से निकलना भी बंद कर दिया। लेकिन विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं खनन क्षेत्र में पत्थरों के बन रहे पहाड़ों व गुफाओं को पैंथर अपनी शरणगाह बनाए हैं।

ये भी पढ़ें

image