
तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मारी, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत, कार सवार फरार
बांसवाड़ा. कूपड़ा थाना इलाके के कटूम्बी के पास बुधवार रात बेकाबू कार पैदल जा रहे युवक को चपेट में लेने के बाद स्कूल की दीवार से जाकर भिड़ी। इससे युवक की मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। कार में इलाके का एक सरपंच बताया गया है, जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी कीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कार दानपुर से बांसवाड़ा की तरफ आ रही थी। रास्ते में कटुम्बी के पास विकट मोड पर पैदल जा रहे युवक को कार सवार ने चपेट में ले लिया। इसके बाद बेकाबू हुई कार स्कूल की दीवार से जाकर भिड़ी।
हादसे में घायल आंबापुरा थाना इलाके के सेमलिया कुण्डला खुर्द निवासी भेरू लाल (36) पुत्र कमजी को महात्म गांधी चिकित्सालय लाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इधर, ग्रामीणों के अनुसार कार सवार नशे में धुत्त था। पुलिस के अनुसार कार में इलाके के एक सरपंच का नाम भी आ रहा है, जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार मौके से भाग छूटा।
Published on:
05 Sept 2019 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
