scriptभैंसे चुरा रहे थे, लोगों ने देखा तो नाकाबंदी तोडकऱ दौड़ाई पिकअप, चार को पकड़ा | pickup and car seidge by police | Patrika News
बारां

भैंसे चुरा रहे थे, लोगों ने देखा तो नाकाबंदी तोडकऱ दौड़ाई पिकअप, चार को पकड़ा

महोदरी गांव के जंगल से भैंसों को चुराने की नीयत से रविवार को पिकअप मे लोड कर भाग रहे लोगों को पुलिस ने नाकाबंदी कर डिकोनिया के गुर्जर समाज के लोगों के सहयोग से पकड़ा।हालांकि गाड़ी में कुछ नहीं मिला। मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का होने के कारण फिलहाल यहां कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। बाद में पुलिस ने इन्हें नाहरगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया।

बारांMay 05, 2024 / 11:00 pm

mukesh gour

महोदरी गांव के जंगल से भैंसों को चुराने की नीयत से रविवार को पिकअप मे लोड कर भाग रहे लोगों को पुलिस ने नाकाबंदी कर डिकोनिया के गुर्जर समाज के लोगों के सहयोग से पकड़ा।हालांकि गाड़ी में कुछ नहीं मिला। मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का होने के कारण फिलहाल यहां कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। बाद में पुलिस ने इन्हें नाहरगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया।

महोदरी गांव के जंगल से भैंसों को चुराने की नीयत से रविवार को पिकअप मे लोड कर भाग रहे लोगों को पुलिस ने नाकाबंदी कर डिकोनिया के गुर्जर समाज के लोगों के सहयोग से पकड़ा।हालांकि गाड़ी में कुछ नहीं मिला। मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का होने के कारण फिलहाल यहां कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। बाद में पुलिस ने इन्हें नाहरगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया।

नाहरगढ़/भंवरगढ़. थाना क्षेत्र के महोदरी गांव के जंगल से भैंसों को चुराने की नीयत से रविवार को पिकअप मे लोड कर भाग रहे लोगों को पुलिस ने नाकाबंदी कर डिकोनिया के गुर्जर समाज के लोगों के सहयोग से पकड़ा।हालांकि गाड़ी में कुछ नहीं मिला। मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का होने के कारण फिलहाल यहां कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। बाद में पुलिस ने इन्हें नाहरगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया।
यह है मामला

कालू पुत्र मोहनलाल गुर्जर निवासी महोदरी व प्रताप गुर्जर से मिली जानकारी के अनुसार तालाब की महोदरी के पास स्थित जंगल के समीप से सुबह 9 बजे एक पिकअप गाड़ी में कुछ लोग भैंसे भरते नजर आए। जैसे ही ग्रामीण उनके करीब पहुंचे। उन्हें देख वे लोग पिकअप लेकर भाग छूटे। इस दौरान गाड़ी में चढ़ाई गई एक भैंस को भी इन्होंने गिरा दिया। बाद में ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा किया। भागते समय जो भी रास्ते में सामने आया, पिकअप उनको टक्कर मारती हुई आगे बढ़ती गई। वह यहां के लोग उसका पीछा करते रहे, भंवरगढ़ पुलिस को सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी कर गुर्जर समाज के लोगो के सहयोग से पिकअप को रोका गया। इसके बाद उसमे सवार चार जनों को पकड़ा गया और थाने ले आए। थाना प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का होने से फिलहाल यहां किसी ने कोई प्राथमिक दर्ज नहीं कराई है। पिकअप गाड़ी व चारों जनों को नाहरगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस करे सख्ती तो खुल सकती हैं वारदातें

डिकोनिया, कुंदा, जनमझिरी, जैतपुरा सहित अन्य गुर्जर बाहुल्य गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पकड़े गए लोगों से पुलिस अगर सख्ती से पूछताछ करे तो क्षेत्र में हुई मवेशियों की चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
इधर, खेर लकड़ी की तस्करी करते 4 को दबोचा
शाहाबाद वन विभाग ने नाका बीलखेड़ा डांग क्षेत्र से खेर की अवैध रूप से काटी गई लकड़ी से भरा एक ट्रक तथा इसको एक्कॉर्ट कर रही कार को जब्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाका बीलखेड़ा के वन क्षेत्र वनखंड कुंडा कोटरा बी में अवैध रूप से खैर की लकड़ी काटे जाने की सूचना मिली थी। लकड़ी को ट्रक में भरा जा रहा था। इसको एक कार एस्कॉर्ट कर रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेंजर मोहम्मद हफीज के निर्देशन में टीम मौके के लिए रवाना हुई और देवरी से आगे चलते ही टीम को वन खंड भैंसा घाट ए पर गाड़ी पर कार आते मिली। वन स्टाफ को देखकर चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया। वह उसे देवरी तक ले आया। वन विभाग की टीम ने पीछा कर कार को देवरी में रोका। इस गाड़ी में चार लोग मौजूद थे। इनके नाम इस्हाक मोहम्मद उर्फ आशिक पुत्र अब्दुल जफ्फर निवासी माजरावता, सलमान मेव पुत्र अन्नू निवासी रायपुर झालावाड़, साहिल खान उर्फ गोलू पुत्र रईस खान निवासी केलवाड़ा तथा अवधेश चंदेल पुत्र कंवरलाल निवासी पाजनटोरी को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें कस्बाथाना लाया गया। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अवैध रूप से खैर की लकड़ी जंगल से काटकर परिवहन करना स्वीकार किया है। इनकी निशानदेही पर ट्रक को भ्ज्ञी जब्त कर लिया गया है। हालांकि इसमें लकड़ी भरने वाले फरार हो गए। वन विभाग ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लकड़ी से भरे 4 ट्रक और 3 जेसीबी जब्त
बारां सदर थाना पुलिस ने रविवार शाम रैबारपुरा के पास अवैध बबूल की लकड़ी ले जाते चार ट्रक और 3 जेसीबी जब्त की है। मौके छह लोगों को भी डिटेन किया है। सदर थाना प्रभारी छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि कोयला क्षेत्र के रैबारपुरा के समीप सैकड़ों बीघा जमीन से बबूल की लकड़ी काटने की सूचना थी। मौके पर देखा तो कटाई करने की राजस्व व वन विभाग की अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News/ Baran / भैंसे चुरा रहे थे, लोगों ने देखा तो नाकाबंदी तोडकऱ दौड़ाई पिकअप, चार को पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो