बरेली

निजीकरण के विरोध में कर्मचारी यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी, बोले- अब चुप नहीं बैठेंगे

सरकार की नीतियों और संविदा प्रथा के खिलाफ नगर निगम कर्मचारियों ने बिगुल बजा दिया है। बुधवार को निगम सभागार में आयोजित बैठक में शहर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर 8 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया।

less than 1 minute read
Jul 02, 2025

बरेली। सरकार की नीतियों और संविदा प्रथा के खिलाफ नगर निगम कर्मचारियों ने बिगुल बजा दिया है। बुधवार को निगम सभागार में आयोजित बैठक में शहर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर 8 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया।

कर्मचारियों ने तय किया कि सबसे पहले 8 जुलाई को सभी विभागों में प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाएंगे। इसके बाद 9 जुलाई को विकास भवन के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर धरना देंगे और जनसभा करेंगे। कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

ठेका प्रथा बंद और वेतन बढ़ाने की मांग

बैठक में कर्मचारी नेताओं ने सरकार की संविदा और ठेका प्रथा की नीतियों पर कड़ा विरोध जताया। उनका कहना था कि ठेके पर रखे जा रहे कर्मचारियों का शोषण हो रहा है और नियमित कर्मचारियों की संख्या लगातार घट रही है। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये तय करना, संविदा-ठेका प्रथा को खत्म करना, महंगाई और बेरोजगारी पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाना और सरकारी उपक्रमों जैसे बैंक, बीमा और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण पर रोक लगाना शामिल है।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक को संजीव मेहरोत्रा, मोहम्मद फैसल, जितेंद्र मिश्रा, राजेंद्र सिंह, महक सिंह, राम सिंह पटेल, राजन सैनी, प्रभाकर सैनी और ठाकुर मिशन पाल सिंह जैसे प्रमुख कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने चेताया कि अगर सरकार ने समय रहते मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो हड़ताल को राज्यव्यापी आंदोलन में बदलने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Also Read
View All
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कल होगी कैंट बोर्ड की मिनी मैराथन, 872 धावक दिखाएंगे दमखम, पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा फोकस

दिन रात मेहनत मजदूरी कर बनवाया दरोगा, वर्दी पहनते ही बदले तेवर, कराया मुकदमा, दरोगा पत्नी ने किया ऐसे पलटवार

इंटरसिटी और आला हजरत की बदलेगी टाइमिंग, बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्री खास ध्यान दें, रूट बदलने पर होंगे बदलाव

न्यायिक दौरे पर बरेली पहुंचे हाईकोर्ट के जस्टिस अब्दुल शाहिद, सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर, निजी आयोजन में की शिरकत

यूपी के इस जिले में चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला

अगली खबर