scriptPublic Holiday: 13 और 20 को सार्वजनिक अवकाश, जानें क्यों | Public Holiday: 10 days holiday in the next 2 weeks, public holidays on 7th, 13th and 20th | Patrika News
बरेली

Public Holiday: 13 और 20 को सार्वजनिक अवकाश, जानें क्यों

Public Holiday: चौथे चरण की वोटिंग की वजह से 10 जिलों में सार्वाजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

बरेलीMay 13, 2024 / 08:12 am

Aman Pandey

Public Holiday
Public Holiday:  13 मई को वोटिंग की वजह से स्कूल और कॉलेज, के साथ ही सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। आम चुनाव के चौथे दौर में मतदान 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में होगा, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार, केवल तीन शहरों में बैंक छुट्टियों की पुष्टि की गई है।

यूपी में इन जिलों में Public Holiday

यूपी के बहराईच, शाहजहांपुर, अकबरपुर, खीरी, कानपुर, धरुहरा, कन्नौक, सीतापुर, इटावा, हरदोई, फर्रुखाबाद, मिश्रिख, उन्नाव में मतदान की वजह से छुट्टी(Public Holiday) रहेगी।

‌बिहार में यहां बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

बिहार में मुंगेर, दरभंगा, बेगुसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर पर वोटिंग के लिए दौरान शैक्षणिक संस्थान बंद होंगे। मध्य प्रदेश के खंडवा, देवास, खरगोन, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, धार, रतलाम और महाराष्ट्र के बीड, नंदुरभार, शिरडी, जलगांव, अहमदनगर, रावेर, शिरूर, जालना, पुणे, औरंगाबाद, मावल में भी स्कूल कॉलेज बंद (Public Holiday) रहेंगे।
यह भी पढ़ें

जौनपुर से BSP ने धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काटा, अब ठाकुर की जगह यादव पर लगाया दांव

मई 2024 में शेष छुट्टियों की सूची

8 मई-रवीन्द्र टैगोर जयंती को लेकर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
10 मई-अक्षय तृतीया पर्व/बसवा जयंती कर्नाटक में बैंक बंद रहेगा।
11 मई-पूरे भारत में दूसरे शनिवार को लेकर बैंक बंद रहेगा।
12 मई-रविवार पूरे भारत में बैंक बंद रहेगा।
13 मई को चौथे चरण के चुनाव को लेकर छुट्टी।
16 मई-सिक्किम दिवस को लेकर सिक्किम में बैंक में छुट्टियां रहेगी।
18 मई-रविवार पूरे भारत में बैंक बंद रहेगा।
20 मई को जहां-जहां वोटिंग है, वहां सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
23 मई-बुद्ध पूर्णिमा प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेगा।
26 मई-रविवार पूरे भारत में बैंक बंद रहेगा।

Hindi News/ Bareilly / Public Holiday: 13 और 20 को सार्वजनिक अवकाश, जानें क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो