बरेली

जिला अस्पताल में ऑपरेशन से इनकार, मां ने लगाई गुहार

बरेली। जिला अस्पताल में पेशाब के संक्रमण से परेशान मरीज का ऑपरेशन करने से जिला अस्पताल के डाक्टरों ने हाथ खडे़ कर दिए। उसकी मां गिड़गिड़ाती रही, लेकिन कर्मचारियों ने मरीज की छुट्टी कर दी।

less than 1 minute read
May 26, 2023

हालत में नहीं हुआ सुधार, डॉक्टरों ने दी ऑपरेशन की सलाह

थाना किला के बाकरगंज में रहने वाली चंदा के बेटे वसीम को पेशाब में संक्रमण हो गया। उपचार के लिए चंदा ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही, लेकिन जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसका ऑपरेशन करने से हाथ खड़े कर दिए।

डॉक्टरों के सामने रोती रही मां

डाक्टरों का कहना है कि वह इसका ऑपरेशन नहीं कर सकते। चंदा को जब इसका पता लगा तो उसने डाक्टरों को बताया कि उसके पति मजदूरी करते हैं। घर गुजारा न होने पर वसीम भी मांझा बनाने का काम करता था। हालात खराब होने के कारण वह निजी अस्पताल में इलाज कराने के लायक नहीं है और डाक्टरों के आगे रोने लगी, लेकिन डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा।

आपरेशन किए बिना ही छुट्टी कर दी गई।

बेटे का ऑपरेशन न होने से उसकी किडनी भी खराब हो सकती हैं। अपने बच्चे की हालत देखकर मां रोने लगी। अब वहां कैसे अपने बेटे का इलाज करा पाएगी। अस्पताल से बगैर उसका आपरेशन किए ही छुट्टी कर दी गई।

Published on:
26 May 2023 09:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर