scriptयूपी में गठबंधन को लेकर शिवपाल का बड़ा बयान, पढ़िए कांग्रेस के बारे में क्या कहा | Shivpal yadav gave Big statement about the alliance in UP | Patrika News
बरेली

यूपी में गठबंधन को लेकर शिवपाल का बड़ा बयान, पढ़िए कांग्रेस के बारे में क्या कहा

शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का संगठन और जनाधार 75 जिलों में है

बरेलीDec 26, 2018 / 01:27 pm

jitendra verma

बरेली। लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए प्रदेश में विपक्षी पार्टियों द्वारा गठबंधन की बात की जा रही है। यूपी में होने वाले गठबंधन को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। बरेली में पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए गठबंधन करने वालों को उनसे भी बात करनी चाहिए। शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का संगठन और जनाधार 75 जिलों में है और उनसे मजबूत संगठन किसी का नहीं है इस लिए उनके बगैर भाजपा को हराना सम्भव नहीं है इस लिए गठबंधन करने वालों को उनसे भी बात करनी चाहिए। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए वो कांग्रेस से भी गठबंधन कर सकते हैं।
हम बात करने को तैयार

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमने तो तय कर लिया है कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ना है और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ना है। अगर भाजपा को हराना है तो जो लोग मोर्चे की बात कर रहे हैं वो लोग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से भी बात करें क्योकि बगैर हमारे कोई भाजपा को हरा नहीं सकता। अगर हमे बुलाया जाता है तो हम बात करने को तैयार है।
कांग्रेस से भी कर सकते हैं गठबंधन

कांग्रेस के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब जिसका निमंत्रण आएगा तो बात करेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए हम तैयार है लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी रहेगी और हमारा सिंबल अलग होगा और उस हम चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस के साथ भी गठबन्धन कर सकते हैं और भाजपा के खिलाफ जो भी गठबंधन करे उसके लिए हम तैयार है।

Home / Bareilly / यूपी में गठबंधन को लेकर शिवपाल का बड़ा बयान, पढ़िए कांग्रेस के बारे में क्या कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो